सोशल मीडिया के कई फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी। कई बार अपराधी तत्व सोशल मीडिया का दुरुपयोग भी करते पाए गए हैं। ऐसा ही एक मामला चकरभाटा थाना क्षेत्र में आया, जहां युवक ने अपने मकसद में नाकाम होने के बाद युवती की तस्वीर इंस्टाग्राम में वायरल कर उसे बदनाम करने की कोशिश की।
रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसदा में रहने वाला 20 वर्षीय लक्ष्मी नारायण कैवर्त बिलासपुर में पढ़ाई करता था। उस दौरान उसकी दोस्ती पीड़िता के साथ हुई थी। युवती ऑटो से आना-जाना करती थी। इस दौरान लक्ष्मी नारायण उसे अक्सर ऑटो से उतारकर अपने साथ मोबाइल मोटरसाइकिल में बिठा कर इधर-उधर घुमाता था। युवती का आरोप है कि मोटरसाइकिल में बैठने से इनकार करने पर वह उसे जान से मारने की धमकी देता और जोर जोर से चिल्लाने लगता। इसकी जानकारी होने पर युवती के परिजनों ने भी लक्ष्मीनारायण को समझाया, जिससे वह कुछ दिन तो शांत रहा लेकिन फिर उसने युवती पर शारिरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालना शुरू किया। दबाव बनाने के लिए उसने इंस्टाग्राम में एक फेक आईडी बनायी और उसमें युवती की फोटो वायरल कर दिया , जिसकी शिकायत युवती द्वारा चकरभाटा थाने में की गई थी। पुलिस ने आईटी एक्ट और 12 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए लक्ष्मी नारायण कैवर्त को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!