पखांजुर–
छात्रा लावण्या आत्महत्या मामले में दोषियों को सजा दिलाने की मांग कर रहे अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में पखांजुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने फूंका तमिलनाडु सरकार का पुतला । दोषियों को संरक्षण देना तमिलनाडु सरकार की तानाशाही और लोकतंत्र विरोधी चेहरे को करता हैं उजागर – रोशन बाराई
तमिलनाडु के तंजावुर में धर्म परिवर्तन के दवाब में छात्रा लावण्या द्वारा किये गए आत्महत्या मामलें में पखांजुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा पखांजुर पुराना बाजार चौक में तमिलनाडु सरकार का पुतला दहन कर विरोध जताया गया। कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अभाविप तमिलनाडु के कार्यकर्ताओं की गिरफ़्तारी को ‘गैर-कानूनी’ बताते हुए तमिलनाडु सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की । विभाग छात्रा प्रमुख नताशा तालुकदार ने कहा कि तमिलनाडु के तंजावुर में ईसाई स्कूल के 17 वर्षीय छात्रा लावण्या पर धर्म परिवर्तन को लेकर बनाए गए दवाब और यातनाओं के चलते छात्रा को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा । छात्रा लावण्या तंजावुर के “सेंट माइकल्स गर्ल्स होम” नाम के एक बोर्डिंग हाउस में रहती थी । छात्रा लावण्या ने 9 जनवरी को जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया था जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ उसकी मौत हो गयी । स्कूल प्रबंधन द्वारा लावण्या के पिता को 10 जनवरी को बताया गया कि उनकी बेटी को उल्टी और पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद पिता ने लावण्या को तंजावुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था । 19 जनवरी को अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इस पूरे मामलें में दोषियों को सज़ा दिलाने की मांग को लेकर अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा देश भर में प्रदर्शन किया जा रहा है ।
विभाग सह संयोजक रोशन बाराई ने बताया कि तमिलनाडु की स्टालिन सरकार दोषियों को ही बचाने में लगी हुई है । लावण्या को न्याय दिलाने की मांग कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी , राष्ट्रीय मंत्री एवं अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करना एवं 14 दिनों के लिये उन्हें जेल भेज देना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे तमिलनाडु सरकार का तानाशाही और लोकतंत्र विरोधी चेहरा उजागर हो रहा है। प्रदर्शन में रोशन बाराई, नताशा तालुकदार, देवा सरकार, राहुल सरकार, अभिषेक यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।