बिलासपुर, 31 जुलाई 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से आज बटन दबाकर पूरे राज्य के बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों के खाते में चौथी किश्त की राशि अंतरित की। जिसमें बिलासपुर जिले के बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत कुल 1 करोड़ 82 लाख 85 हजार रूपए की राशि शामिल है। कार्यक्रम में जिला कार्यालय बिलासपुर से अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अभय नारायण राय, जिला पंचायत के सीईओ श्री अजय अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी और युवा वर्चुअली शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर बेरोजगारी भत्ता योजना के राज्य के विभिन्न जिलों के हितग्राहियों से चर्चा की और योजना के बारे में फीडबैक लिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को रोजगार के लिए ऑफर लेटर भी प्रदान किया।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के उप संचालक ने बताया कि बिलासपुर जिले में बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत अब तक कुल 11 हजार 567 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिसमें से कुल 7314 आवेदन स्वीकृत हुए हैं। आज के कार्यक्रम में बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत कुल 1 करोड़ 82 लाख 85 हजार की राशि का अंतरण किया गया। रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न प्लेसमेंट कैम्प और स्वरोजगार लोन मेला के माध्यम से 91 युवाओं को रोजगार दिया गया है। जिसमें से बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे 31 युवा एवं 60 अन्य शामिल है। इसके साथ ही 223 युवाओं को लाईवलीहुड कॉलेज, अंत्यावसायी निगम रतनपुर और पॉलिटेक्निक कॉलेज में जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, सेविंग मशीन ऑपरेटर, वेब डेवलपर, सेल्फ़ एम्पलायड टेलर सहित विभिन्न व्यवसाय में रोजगार हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है।