बिलासपुर। मस्तूरी विधानसभा में मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी के नेतृत्व में लगातार लोग उनकी सक्रियता और कार्यप्रणाली को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। जिसमें अब पार्टी के नए सदस्य के तौर पर झलमला ग्राम के बसपा से जुड़े 19 अनूसूचित वर्ग के युवाओं ने पहली बार मस्तूरी विधायक के नेतृत्व में भाजपा का दामन थाम कर राजनैतिक गलियारों में हलचल तेज कर दी है । बता दें कि भूमिपुजन कार्यक्रम में पहुंचे झलमला पहुंचे मस्तूरी विधायक ने युवाओं को माला व भगवा वस्त्र पहना कर भाजपा की सदस्यता दिलाई
इतना ही नही अभी कुछ और लोग बहुत जल्द बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं. इससे पहले खांडा में 107 लोग कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल होकर मस्तूरी विधायक को अपना नेता मान चुके है वहीं बेलपान खपरी में पूरे के पूरे गांव में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था जिसके बाद सिलसिलेवार तरीके से बिनोरीडीह, किसान परसदा, चकरबेढा के सैकड़ों ग्रामीण भाजपा का दामन थाम चुके है।

कांग्रेस बसपा को लगेगा झटका

भाजपा की सदस्यता लेने वालों की फेहरिस्त में ज्यादा नाम कांग्रेस और बसपा से जुड़े लोगों का है. सूत्रों की माने तो अभी और सैकड़ों ऐसे नाम है जो भाजपा में शामिल होकर कांग्रेस को बड़ा झटका दे सकते हैं
इतना ही नहीं भाजपा में शामिल होने वालों की सूची में कुछ ऐसे वरिष्ठ कांग्रेसियों के भी नाम है जो मस्तूरी कांग्रेस के कोर ग्रुप से आते हैं
उन्हें शामिल करने और उस आयोजन को यादगार बनाने को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है ।

मस्तूरी में भाजपा की धुवाधार सदस्यता अभियान को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं

मस्तूरी में धुआंधार भाजपा की सदस्यता को लेकर आम लोगों के बीच चर्चा का बाजार गर्म है। कुछ सदस्यता अभियान को भाजपा का दिखावा मान रहे हैं तो कुछ इस अभियान से काफी प्रभावित हैं उनका मानना है किए क्षेत्रीय विधायक की सक्रियता का परिणाम है कि इतनी बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति वर्ग जो कि पूर्व में कांग्रेस और बसपा का वोट बैंक माना जाता था भाजपा में शामिल हो रहा है निश्चित ही इस बार भाजपा मस्तूरी में वर्षों से चले आ रहे जातिगत समीकरण में सेंध लगाने में सफल हों सकती है।

इन्होंने ली भाजपा की सदस्यता

भाजपा की सदस्यता लेने वालों में मुख्य रूप से ग्राम झलमला के भरत लाल सूर्यवंशी, अनिल कुमार, सूर्यप्रकाश, लोरिक लाल, शशि कुमार, कृष्णा कुमार, करण कुमार, राजा बाबू ,अर्जुनलाल, मनोज कुमार, देव कुमार, अमन कुमार ,संतोष कुमार लश्कर, सुंदरलाल ,संतोष कुमार लहरें, जितेंद्र कुमार, अजय खरे, राजू खरे, दिलीप सूर्यवंशी समेत अन्य लोग शामिल थे

कार्यक्रम में यह लोग रहे शामिल

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी समेत सीपत मंडल के अध्यक्ष राज्यवर्धन सिंह, जिला पंचायत सदस्य दिलेंद्र कौशिल, महामंत्री राम नाथ तिवारी, मदन पाटनवार, बलराम पाटनवार, रमन गिरी गोस्वामी, रियाज़ अशर्फी मुकेश सूर्यवंशी सरपंच झलमला श्री साहू जी उपसरपंच झलमला, समेत बड़ी संख्या में ग्राम के वरिष्ठ नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!