

सावन अधिक मास की शिवरात्रि के अवसर पर सदर बाजार स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्री रूद्राभिषेक किया गया । शाम को
भगवान और भक्तो को अधीक मास की कथा श्रवण कराई गई, साथ ही लक्ष्मी नारायण भगवान की विष्णु सहस्र नाम से तुलसी अर्चा की गई। सावन ,सावन अधिक मास में चल रहे अनुष्ठान श्री रुद्राभिषेक को किया गया।
जिसमे मन्दिर संचालक श्रीप्रपान मिश्रा,सुभाषिनी मिश्रा
पंडित, संतोष,दुर्गेश , ईशान
यजनाम सन्नी सलूजा आदि उपस्थित थे

