

निजात अभियान के तहत मस्तूरी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 50 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया है। मस्तूरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के आंक डीह में एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब अपने घर में रख कर बेच रहा है। तत्काल मस्तूरी पुलिस ने आंक डीह में रेड कार्यवाही की जहां अप्पू टंडन के घर से 20- 20 लीटर वाली तीन जरीकेन में रखी 50 लीटर महुआ शराब मिली। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
