

दोस्त ने धारदार हथियार से युवक का गला रेता, मौत – आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर।
सरकंडा थाना अंतर्गत मोपका चौकी क्षेत्र में रविवार देर रात दुर्गा पंडाल के पास एक युवक की उसके ही दोस्त ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। भागने की कोशिश कर रहे आरोपी को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार, मोपका भाटापारा निवासी दिनेश रात करीब 11 बजे दुर्गा पंडाल के पीछे बैठा था। तभी मोहल्ले का ही उसका दोस्त कमलेश सूर्यवंशी (25) वहां पहुंचा और अचानक उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में दिनेश गंभीर रूप से घायल होकर खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोग उसे तत्काल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि दिनेश और कमलेश ने पहले साथ बैठकर शराब पी थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ और गुस्से में कमलेश ने दिनेश पर हमला कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक उसे लगातार परेशान कर रहा था, जिससे तंग आकर उसने वारदात को अंजाम दिया।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार अब तक बरामद नहीं हो सका है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर हथियार की तलाश और हत्या के वास्तविक कारणों की जांच कर रही है।
इधर, नवरात्र के दौरान शहर के विभिन्न दुर्गा पंडालों में शराबखोरी और विवाद की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। भीड़भाड़ का फायदा उठाकर पॉकेटमारी, चेन स्नेचिंग और बाइक चोरी जैसी वारदातें भी सामने आ रही हैं।
