बिलासपुर में विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ के अभ्यास वर्ग एवं प्रांत बैठक का आयोजन

नवल वर्मा

कोनी बिरकोना स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में 21 से 23 जुलाई तक विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ के अभ्यास वर्ग एवं प्रांत बैठक का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम दिवस यहां हिंदू जीवन मूल्य, हमारा अधिष्ठान, कार्यकर्ता नेतृत्व क्षमता, चारित्र नियोजन, कार्यकर्ता निर्माण नियोजन मूल्यांकन समय प्रबंधन आदि विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई ।
बिरकोना स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित इससे बैठक में पूज्य संत गबरु महाराज रायगढ़, सर्वेश्वर दास जी महाराज, केंद्रीय मंत्री बसंत भाई रथ, प्रांत उपाध्यक्ष डॉ ललित मखीजा, प्रेमलता बिसेन, क्षेत्र संपर्क प्रमुख जगुराज जी आदि सम्मिलित हुए। यहां सबसे पहले संत गबरु महाराज द्वारा उद्बोधन किया गया, तत्पश्चात बसंत भाई रथ द्वारा अपनी बात रखी गई। मंच संचालन विभूति पांडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रांत एवं जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रुप से जीतेंद्र वर्मा, संदीप गुप्ता, जितेंद्र चौबे , मुकेश शर्मा, सुनीता, पूजा जैन , दीपक सोनी, विकास शर्मा ,राजीव शर्मा संदीप सिंघल , नवल वर्मा, आशीष खंडेलवाल, अंकुश ठाकुर, दीपक ठाकुर आदि सम्मिलित रहे।


पूज्य संत गबरू महाराज जी ने सत्र की शुरुआत में अपने उद्बोधन में कहा कि पूर्वजों के आशीर्वाद से भारत एक बार फिर विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। बसंत जी ने विश्व हिंदू परिषद का ध्येय बताते हुए कहा कि सनातनियों का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है। भारत एक बार फिर परम वैभव की स्थिति में पहुंचेगा इसलिए हमें सब प्रकार के कष्टों को सहन करते हुए भी कार्य करना है। उन्होंने बताया कि हिंदुओं का वैश्विक लक्ष्य पूरे विश्व को श्रेष्ठ है। इससे ही विश्व का कल्याण होगा, जब भारत का कल्याण होगा। शनिवार को शिखर जी द्वारा प्रवास, आर्थिक अनुशासन, विभूति जी द्वारा आगामी 6 माह के कार्यक्रम आदि की जानकारी दी जाएगी। रविवार अंतिम दिन भी विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!