

बिलासपुर। ग्राम हाँफा स्थित देवाधिदेव सिद्ध बघर्रा पाठ महाराज भगवान नृसिंह देव जी के भव्य मंदिर में आगामी शारदीय (क्वॉर) नवरात्रि पर्व पर आस्था के प्रतीक मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। मंदिर के आचार्य धनेश उपाध्याय ने बताया कि चैत्र और क्वॉर दोनों ही नवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं द्वारा यह परंपरा निभाई जाती है।
इस बार काशी पंचांग के अनुसार चतुर्थी तिथि की वृद्धि होने से नवरात्र पर्व 10 दिनों तक चलेगा। नवरात्र का शुभारंभ 22 सितंबर दिन सोमवार से होगा और समापन 1 अक्टूबर दिन बुधवार को होगा। विशेष रूप से इस बार माता दुर्गा का आगमन हाथी पर हो रहा है, जिसे अत्यंत शुभ एवं समृद्धिदायक माना गया है।
नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन, जस-गीत और भंडारे का आयोजन होगा। 30 सितंबर को अष्टमी हवन तथा 1 अक्टूबर को नवमी पूजा एवं कन्या भोज के बाद भंडारा एवं संध्या 4 बजे कलश विसर्जन किया जाएगा।
मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलन के लिए इच्छुक भक्त पंजीयन करा सकते हैं। आचार्य उपाध्याय ने बताया कि घृत ज्योति कलश का शुल्क 2051 रुपए एवं तेल ज्योति कलश का शुल्क 851 रुपए निर्धारित है। पंजीयन एवं अधिक जानकारी के लिए भक्त आचार्य धनेश उपाध्याय (हाँफा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़) से 9109095274 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह अवसर श्रद्धालुओं के लिए आस्था, भक्ति और आध्यात्मिक शांति से जुड़ा होगा।
