

तोरवा पुलिस ने निजात अभियान के तहत जुआ सट्टा और अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही की है। तोरवा पुलिस को सूचना मिली थी कि अशोक दत्ता उर्फ डब्बा और राहुल सिंह हेमू नगर चंदन पान ठेला के नीचे अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं। तत्काल एक टीम ने घेराबंदी कर हेमू नगर निवासी अशोक दत्ता और चूचूहिया पारा गणेश नगर निवासी राहुल सिंह को पकड़ा, जिनके कब्जे से क्रमशः 30 पाव देसी मदिरा और ₹300 नगद एवं दूसरे से 10 पाव देसी मदिरा और ₹250 नगद प्राप्त हुआ। इस तरह कुल 7.2 लीटर देसी शराब और ₹550 जप्त हुए। तोरवा पुलिस ने दोनों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।

तोरवा पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि बुधवारी बाजार दुर्गा मंदिर के पास जीवराखन रजाक और देवरीखुर्द गदा चौक के पास करण सिंह नामक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खिला रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा जीवराखन के पास से ₹550 और करण सिंह के पास से ₹520 तथा सट्टा पट्टी मिली। पुलिस ने दोनों के खिलाफ जुआ अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की है।
