

बिल्हा क्षेत्र की नाबालिग किशोरी को उसका कथित प्रेमी विवाह करने के नाम पर अपने साथ भोपाल भगा कर ले गया था । 20 जुलाई की दोपहर नाबालिक लड़की घर से फोटो खिंचवाने के बहाने ऐसे निकली की कुछ घंटे बाद पिता को उसका फोटो लेकर उसे जगह-जगह ढूंढना पड़ा। इसकी शिकायत बिल्हा थाने में भी की गई। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी 24 वर्षीय उमरिया बिल्हा निवासी रामनाथ यादव का लोकेशन ढूंढ निकाला युवक का लोकेशन भोपाल में मिलने के बाद बिल्हा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और नाबालिक को रामनाथ यादव के कब्जे से बरामद किया। पता चला कि वह विवाह करने के नाम पर युवती को अपने साथ ले गया था और उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था, लिहाजा पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 366, 376 4,6 पोक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
