

बच्चों की लड़ाई के पुराने विवाद में हत्या का प्रयास करने के आरोप में चार आरोपी पकड़े गए हैं । नूतन चौक निवासी मनोज प्रजापति 11 जून को अपने मोटरसाइकिल में अपने भाई संतोष प्रजापति को लेकर सैलून जा रहा था। नूतन कॉलोनी रोड में उसे सूरज यादव, अजय कोरी, अनिकेत यादव, राजा यादव खड़े मिले, जो बच्चों के पूर्व में हुए लड़ाई झगड़े के विवाद को लेकर एक बार फिर से संतोष प्रजापति के साथ गाली गलौज करने लगे। जब मनोज ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो अनिकेत यादव ने अपने पास रखे हॉकी स्टिक से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान सूरज यादव उर्फ टेम्पा ने संतोष प्रजापति को अपने पास मौजूद धारदार चाकू से गर्दन पर वार किया। संतोष प्रजापति के सर और गर्दन एवं पीठ में गंभीर चोट आई और वह बेहोश होकर नीचे गिर गया।
इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था लेकिन सभी आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस लगातार उन्हें खोज रही थी। अब जाकर पुलिस ने नूतन चौक और आसपास से सूरज यादव, अनिकेत यादव, राजा यादव और अजय कोरी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से धारदार चाकू , हॉकी स्टिक आदि भी बरामद किया गया है।
