
आकाश दत्त मिश्रा
कैसे कालोनी बनी,कहाँ गए सब ताल ? धीरे धीरे मर गए,ऐसे कई सवाल।।

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने के नियमों को शिथिल करने और बेरोजगारों को 52 माह का बकाया बेरोजगारी भत्ता के एक लाख 30 हज़ार रुपये एकमुश्त दिए जाने की मांग के साथ प्रदेश भर में भाजयुमो ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन किया। मुंगेली में भी इस मुद्दे पर धरना प्रदर्शन के दौरान जमीन रजिस्ट्री का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया। प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं ने साफ कहा कि मुंगेली में अवैध प्लाटिंग , छोटे प्लॉटों की रजिस्ट्री नगर एवं ग्रामीण सभी क्षेत्रों के लिए खोले अथवा पूर्ण रूप से बंद कर दें ।

मुंगेली में भाजपा नेत्री के शिकायत के बाद पिछले साल नवंबर महीने से ही एक खसरा नंबर के टुकड़े की रजिस्ट्री बंद है। पटवारी भी ऐसे प्लॉट का नजरी नक्शा नहीं दे रहे थे, इस कारण से रजिस्ट्री नहीं हो पा रही थी। अब आरोप लग रहा है कि एक खास व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से केवल नगरीय क्षेत्र में ऐसे प्लॉट की रजिस्ट्री के आदेश दिए गए हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी भी ऐसे प्लॉट की रजिस्ट्री बंद है। इसे भ्रष्टाचार बताते हुए भाजयुमो मुंगेली जिला अध्यक्ष तरुण खंडेकर ने कहा कि ऐसा सिर्फ एक खास व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है और भाजपा ऐसे भ्रष्टाचार का विरोध करती है। जल्द ही इसी मुद्दे पर भाजपा मुंगेली में बड़ा आंदोलन करेगी। तरुण खांडेकर के अलावा विधायक पुन्नूलाल मोहले ने भी मुंगेली में अवैध प्लाटिंग रोकने, छोटे प्लॉटों की रजिस्ट्री नगर एवं ग्रामीण सभी क्षेत्र में खोले जाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि या तो सबके लिए एक जैसा नियम बनाया जाए या फिर पूरी तरह से ऐसे प्लॉट की रजिस्ट्री बंद की जाए । साफ नजर आ रहा है कि जिला प्रशासन में एसडीएम और सीएमओ के माध्यम से किसी खास व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ऐसा पक्षपातपूर्ण आदेश जारी किया है। भाजपा नेताओं ने बुधवार को अपने प्रदर्शन में इस मुद्दे को भी पुरजोर तरीके से उठाया । भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार चरम पर है और मुंगेली भी इससे अछूता नहीं है। यहां अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों को ताक पर रखकर फैसले लिए जा रहे हैं, जिस पर जल्द ही बड़ा आंदोलन करने का संकेत भाजपा नेताओं ने दिया है।
आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर महीने में ही भाजपा नेत्री शीलू साहू की शिकायत के बाद छोटे प्लॉट की रजिस्ट्री पर रोक लग गई थी, लेकिन इसी महीने से मुंगेली में केवल नगरी क्षेत्रों में इस प्रकार की रजिस्ट्री से रोक हटी है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह रोक अभी भी लागू है, जिस वजह से किसान अपनी जमीन नहीं बेच पा रहे है। वहीं जमीन कारोबार करने वाले व्यापारी भी इस फैसले से परेशान है। भाजपा ने इस मुद्दे को लपक लिया है। इसी मुद्दे के बहाने भाजपा अपने विरोधियों पर भी जल्द ही हमला तेज करने वाली है, इसके संकेत बुधवार के आंदोलन में मिल गए ।आपको बताते चलें कि मुंगेली में इस पक्षपातपूर्ण फैसले पर सबसे पहले खबर S भारत न्यूज़ ने ही चलाते हुए सबका ध्यान आकर्षित किया था, जिसे भाजपा ने संज्ञान में लेकर निकट भविष्य में बड़ा आंदोलन करने की बात कही है। यानी एक बार फिर से S भारत न्यूज़ की विश्वसनीयता पर मोहर लगी है।

