


गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा दयालबंद में सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पूरब बड़े ही श्रद्धा एवं भावना द्वारा मनाया जा रहा है जिसके लिए श्री सुखमणि साहिब सर्कल द्वारा बच्चों के लिए विशेष तौर पर गतका सिखलाई कैंप का आयोजन किया गया है। यह कैंप 8 जनवरी से लेकर 14 जनवरी तक प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से 7:00 तक विशेष तौर पर आए अमृतसर से भाई साहब संतोष सिंह एवं सिमरजीत सिंह की देखरेख में बच्चों को गतका सिखाया गया, जिसमें 4 साल से लेकर 22 साल तक बच्चों ने हिस्सा लिया एवं साथ-साथ में सिख इतिहास संबंधित बेसिक जानकारी भी दी गई और शारीरिक तंदुरुस्ती के लिए गुरुओं द्वारा दिया गया संदेश गतका की महत्वता को बच्चों को बताया गया
कैंप में 150 से अधिक बच्चों एवं स्त्री पुरुषों ने बढ़ चढ़कर अपना योगदान दिया दिनांक 15 जनवरी शाम 4:00 बजे गुरुद्वारा दयालबंद से लेकर सेंट्रल गुरुद्वारा गोंड पारा तक एक विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया है जिसमें यह छोटे-छोटे बच्चे गतका के माध्यम से अपनी वीरता और शौर्यता का प्रदर्शन करेंगे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सदस्य नरेंद्र पाल सिंह गांधी ,मनदीप सिंह गांधी, सुरेंद्र सिंह छाबड़ा एवं श्री सुखमणि साहिब सर्कल के सदस्य दलजीत कौर सलूजा हरमीत कौर गंभीर ,रविंदर कौर छाबड़ा ,मनप्रीत कौर मक्कड़ ,प्रिंसी कौर गंभीर, रविंदर कौर गंभीर ,संदीप कौर सलूजा, जसमीत कौर सावनी, तरनजीत कौर छाबड़ा, मनजीत कौर सैनी ,दविंदर कौर सलूजा ,अंजलि सलूजा, गुनीत कौर अरोरा ,रोशनी कौर अरोरा,हरप्रीत कौर गांधी सभी का योगदान है
