

अवैध तरीके से तंबाकू उत्पाद बेचने के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। एसपी के निर्देश के बाद स्कूल के आसपास और सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान करने , नाबालिगों को तंबाकू उत्पाद बेचने के आरोप में सिविल लाइन पुलिस ने अभियान चलाकर 34 प्रकरण बनाए। इससे पहले भी कोटपा एक्ट के तहत सिविल लाइन पुलिस सोमवार को 34 प्रकरण बना चुकी है। इन दो दिनों में पुलिस ने 68 प्रकरण तैयार किये।

इधर तोरवा पुलिस ने भी निजात अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से 4.5 लीटर अवैध शराब जप्त किया है। आरोपी के पास से शराब बेचने से मिले ₹200 भी जप्त किये गए। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले चार आरोपियों को भी तोरवा पुलिस ने पकड़ा। तोरवा पुलिस को सूचना मिली थी कि हेमू नगर ओवर ब्रिज के नीचे राजेश यादव नाम का व्यक्ति देसी प्लेन शराब बेच रहा है। तत्काल पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। आरोपी पोड़ी सिरगिट्टी निवासी राजेश यादव के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। वहीं सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के आरोप में तोरवा पुलिस में विक्रम निषाद, अभिषेक सिंह समीर खान और मुराद अली को पकड़ा है।





