बिलासपुर के दयालबंद क्षेत्र में दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में किशोर की मौत हो गई। कर्बला कोदू चौक में रहने वाला 13 वर्षीय रिजवान हसन अपनी ताई को लेने स्कूटी चला कर अस्पताल जा रहा था ।दयालबंद मुख्य मार्ग पर सामने पैदल जा रही महिला को बचाने के लिए उसने तेजी से ब्रेक लगाया, जिससे उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गयी। जैसे ही रिजवान सड़क पर गिरा, पीछे से आ रही बस उसके सर को कुचलते हुए आगे बढ़ गई, जिससे मौके पर ही उसकी जान चली गई। इधर हादसे को अंजाम देने के बाद बस समेत चालक फरार हो गया। हादसे के बाद यहां लोगों की भीड़ लग गई तो वहीं पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। इस दिन अधिकांश फोर्स चुनाव ड्यूटी में लगी थी, इसलिए अब पुलिस सीसीटीवी की मदद से दुर्घटना को अंजाम देने वाले बस की तलाश कर रही है।