यूनुस मेमन
उत्तर प्रदेश में लोग भेड़िए के हमले से दहशत में थे तो रतनपुर क्षेत्र में ग्रामीणों पर लोमड़ी ने हमला कर दिया है ।इस हमले में चार लोग घायल हो गए हैं। जंगली पशु इंसानों के इलाके में घुस रहे हैं या फिर इंसानों ने उनके ठिकानों पर कब्जा कर लिया है, वजह जो भी हो लेकिन देशभर में जानवरों के हमले तेज हुए हैं। रतनपुर वन क्षेत्र के ग्राम कुआंजति में ग्रामीण लकड़ी की तलाश में जंगल में गए थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान लोमड़ी ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें चार लोग घायल हो गए। किसी तरह उन्हें जंगल से बाहर लाया गया, जिन्हें रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। यह सभी लोग सहमे हुए हैं।