दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार विलेन सुमंत तलवार ने किया बिलासपुर पुलिस के निजात अभियान का समर्थन, अभियान को सराहा

एक कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर पहुंचे दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार खलनायक सुमंत तलवार को जब निजात अभियान की जानकारी हुई तो उन्होंने बाकायदा इसका समर्थन किया। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा नशे के विरुद्ध बिलासपुर जिले में चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत नशे के अवैध कारोबार पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के साथ ही जिले में नशा सेवन करने वाले व्यक्तियों को नशा छोड़ कर समाज के मुख्यधारा से जुड़ने हेतु प्रोत्साहन करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में नशा उन्मूलन हेतु निजात अभियान का लगातार संचालन किया जा रहा है ।

इसी तारतम्य में आज थाना सरकंडा क्षेत्र के खेल परिसर में आयोजित तीन दिवसीय मार्शल आर्ट टूर्नामेंट के प्रोग्राम में साउथ फिल्म के सुपरस्टार सुमन्त तलवार आए हुए थे, जिन्होंने बिलासपुर पुलिस के द्वारा संचालित नशा उन्मूलन कार्यक्रम निजात का भरपूर सहयोग किया और इसे एक अच्छी पहल बताते हुए देश प्रदेश स्तर तक संचालित करने का समर्थन किया। कार्यक्रम में आसपास के जिलों से आए करीब 500 लड़के लड़कियों एवं उनके परिजनों के साथ आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने नशा नहीं करने के संबंध में संकल्प लिया तथा अपने आसपास परिचितों को भी नशा उन्मूलन कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने आश्वासन दिया गया । निजात को सुपर स्टार सुमंत तलवार ने काफी सराहा और इस कार्यक्रम के लिए बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह की भरपूर सराहना की एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह एवं पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
15:43