एन0सी0सी0 कैंप में लगी यातायात की पाठशाला

“सड़कों में लोग अधिकाधिक नियमों का पालन करें और सुगम तथा सुरक्षित यातायात व्यवस्था सभी के लिए उपलब्ध हो”पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह की इस परिकल्पना के अनुरूप जिले के प्रत्येक स्कूल,कॉलेजों में यातायात के प्रति युवाओं को जागरूक करना है।

इस दिशानिर्देश के पालन में आज गुरु घासीदास विश्वविद्यालय परिसर में एन०सी०सी० 7वीं बटालियन के शिविर में उपस्थित लगभग 500 छात्र छात्राओं को जिला रोड सेफ्टी सेल की टीम सहित उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री संजय साहू ने यातायात की पाठशाला लगाई।

उपस्थित छात्र छात्राओं को यातायात के सब इंस्पेक्टर उमा शंकर पांडे बताया कि युवाओं में अत्यधिक ऊर्जा और शक्ति होती है, जिसके चलते अधिक उर्जा के कारण दुर्घटना हो रही है, यदि यह युवा धैर्य और सीमित वेग में वहां चलाएं तो सड़क दुर्घटना पर निश्चित अंकुश लगेगा, साथ ही उन्होंने सड़क दुर्घटना के कारण निवारण, नवीन मोटर व्हीकल एक्ट के साथ-साथ गुड्सेमिरिटर्न (मदद करने वाला नेकदिल इंसान) के संबंध में बताया।

उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री संजय साहू ने युवाओं को हमेशा सड़क में चेतन होकर तथा हेलमेट पहन कर ही दो पहिया वाहन चलाने की सलाह दी, साथ ही साथ “निजात” कार्यक्रम के प्रति युवाओं को जागृत करते हुए उन्होंने कभी भी नशा न करने और नशा कर वाहन ना चलाने की भी सलाह दी।

कार्यक्रम के अंत में उमा शंकर पांडे ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई

कार्यक्रम में कर्नल श्री अमिताभ श्रीवास्तव, लेफ्टिनेंट कर्नल संजीव, सूबेदार मेजर रंजीत सूबेदार गुरमेज सिंह अवतार सिंह आर्मी स्टाप तथा लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा भी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
01:11