न.प.पंडरिया में अब थमेगा विवाद, अध्यक्ष ने दिया निर्देश, दोनो पक्षों की मांग पर निकला बेहतर हल, उक्त पहल और बेहतर निर्देश से बेजूबा समिति को सेवा स्थल और आमजन सुविधा के मद्देनजर भवन निर्माण दोनो होगा सफल, अध्यक्ष द्वारा न.प.अधिकारी को दिया निर्देश

पंडरिया नगर पंचायत अध्यक्ष ने बेजूबा सेवा समिति को अस्थाई रूप से सेवा स्थल हेतु नगर की काज़ी हाऊस दिलाने को लेकर लिखा पत्र अधिकारियों को किया निर्देश जारी !
निर्णय से बेजूबा सेवा समिति को एक निर्धारित स्थल मिलने के साथ जनहित के लिए सर्व समाज मांगलिक भवन भी निर्मित होगा

पंडरिया नगर पंचायत में वार्ड 15 में चल रहे विवाद पर अध्यक्ष श्रीमती राजिन सुजीत गायकवाड के द्वारा बेहतर निर्णय लेते हुवे विवाद को खत्म करने का बेहतर रास्ता निकाला है बेजूबा समिति को नगर में स्थिति दो काजी हाउस में से एक स्थान को विधिवत तौर पर पशुओं के देख – भाल सेवा हेतु समिति को नगरीय प्रशासन के नियमो के साथ प्रदान करवाने की पहल की है जिसे लेकर अध्यक्ष द्वारा अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुवे पत्र लिखा गया है और जल्द से जल्द कार्यवाही के निर्देश भी दिए है
गोरतलब है की नगर के वार्ड क्रमांक 15 में स्थित शासकीय भवन जो जर्जर था जहां विगत 3 वर्षो से नगर के कुछ युवाओं द्वारा बीमार,घायल या अन्य कारणो से समस्या ग्रसित पशुओं की देख भाल की जा रही थी परन्तु उक्त स्थान को नगर वासीयो व वार्ड वासियों के मांग जरूरत के अनुरूप सर्व समाज मांगलिक भवन निर्माण जो विगत एक साल से प्रस्तावित किया जा चुका था जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति भी मिल गई और निविदा का कार्य परिषद निर्णय अनुसार हुआ जिससे नियमानुसार बेजूबा समिति को नोटिस के बावजूद ना छोड़ने के चलते विधिवत तौर पर नगर प्रशासन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के आदेश पर तोड़वाया गया है वही से एक अलग सा विवाद चालू हो गया था

वर्तमान में बेजुबा सेवा समिति और स्थानीय पार्षद व अधिकारी कर्मचारी के बीच लगातार सोशल मीडिया पर विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है जिसे राजनीतिक दलों के द्वारा हवा देते हुए विवाद को बढ़ाया जा रहा है जिससे नया धार्मिक विवाद होने जैसा मोहौल बन रहा था ! इस बेहतर निर्णय पर दोनो पक्षो और नगर की शांति व्यवस्था के लिए यह रास्ता उचित है
इसी के मद्दे नजर एक तरफ स्थानीय पार्षद के जनहित – लोकहित के कार्य और दूसरी तरफ बेजूबा सेवा समिति द्वारा बताई जा रही पशु सेवा भाव पर हो रही समस्या के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है

अध्यक्ष श्रीमती राजिन सुजीत गायकवाड द्वारा कहा गया है की दोनो पक्ष और उनकी मांग अपने अपने जगह पर उचित है दोनो को इस निर्णय से रास्ता मिल रहा है विवाद या ज़िद्द किसी के लिए उचित नही ज़िद्द से सिर्फ विवाद बढ़ेगा जो कही से जायज नहीं हमारा प्रयास है की नगर में पशुओं की समिति और हम सभी के द्वारा निरंतर सेवा हो और दूसरी ओर वार्ड सहित नगर के आम वासियों को नया और बेहतर समुदायिक भवन भी मिले ताकि नगर का विकास हो जरूरत मंद लोगो को सुविधा मिले

उक्त निर्णय में सभी पार्षदों, एल्डरमेन व अन्य प्रतिनिधियो सहित नगर की आम जनता की सहमति व समर्थन भी है साथ ही यह कार्य होने से निश्चित ही जनहित में विकाश कार्य होने से सामुदाइक भवन भी बनेगा और बेजुबा समिति के सदस्यों को एक उचित सेवा स्थल भी मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!