खेलते खेलते डेढ़ साल का मासूम क्रेन के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई। घटना बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। दयालबंद स्थित केसरी पाइप फैक्ट्री में मजदूर अपने परिवार के साथ रहते हैं और परिसर में पाइप बनाने का काम करते हैं। शनिवार की सुबह करीब 11:00 बजे यही काम करने वाले मजदूर संजय कुमार का डेढ़ साल का बेटा वैभव परिसर में खेल रहा था। खेलते खेलते वह वहां मौजूद क्रेन के पास पहुंच गया। इसी दौरान काम के बीच क्रेन चालक में क्रेन को पीछे किया और वह क्रेन के पहिए के पीछे मौजूद बालक को नहीं देख पाया।
बैक करने के दौरान डेढ़ साल का बच्चा क्रेन के पहिये के नीचे आ गया, जिससे उसका सर बुरी तरह कुचल गया और उसकी मौके पर ही जान चली गई। लेकिन परिजन उम्मीद के साथ उसे सिम्स लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों और उनके परिवारों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। मुंगेली में हुए औद्योगिक हादसे का मामला थम भी नहीं पाया था कि बिलासपुर में पाइप फैक्ट्री में डेढ़ साल के मासूम की जान चली गई, ऐसा इसलिए हुआ कि जहां बड़े-बड़े मशीन काम करते हैं वहीं छोटे-छोटे बच्चे बिना किसी सुरक्षा के खेलते रहते हैं। भविष्य में इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है।