मोदी की सभा में जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक, मृतक के परिजनों के लिए 4 लाख रुपये मुआवजे का किया ऐलान, भाजपा देगी 5-5 लाख रुपये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए अंबिकापुर के विश्रामपुर से राहुल ट्रेवल्स के बस में सवार होकर रायपुर जा रहे 40 यात्रियों से भरी वोल्वो बस बेलतरा में सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से जा टकराई। इस सड़क हादसे में बस के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए, तो वहीँ चालाक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। आनन-फानन में जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे । गंभीर रूप से घायलों को तुरंत अपोलो अस्पताल पहुंचाया गया तो वहीं कुछ घायलों को इलाज के लिए सिम्स लाया गया। मामूली रूप से जख्मी हुए यात्रियों को इलाज के लिए रतनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
सड़क हादसे में मृतक और घायलों का विवरण

भारतीय जनता पार्टी के आम सभा में शामिल होते जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक जताया है। उन्होंने मृतक और घायलों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक कार्यकर्ताओं के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का भी ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने मृतको के परिजनों को हिम्मत देने और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने का ऐलान किया है।

सूरजपुर लोकसभा से प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में रायपुर जा रहे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ की बस दुर्घटना में घायलों से मिले रजनीश सिंह

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रायपुर होने वाली सभा मे शामिल होने जा रहे सुरजपुर के भाजपा कार्यकर्ता की बस दुर्घटना हो गई है जिसमे तीन लोग की मृत्यु हो गई है,4 लोग सिम्स में भर्ती व 2 व्यक्ति अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती है,दुर्घटना की जानकारी मिलते ही विधायक बेलतरा रजनीश सिंह ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों से मिलकर उनकी स्थिति जानी,साथ ही हॉस्पिटल प्रबंधन से मिलकर उनकी समुचित इलाज की ब्यवस्था की जानकारी ली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!