

यूनुस मेमन

शुक्रवार सुबह बेलतरा के पास हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर आम सभा के लिए संभाग से भी 25000 लोगों को रायपुर पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी क्रम में विश्रामपुर से वॉल्वो बस में यात्रियों को लेकर रॉयल ट्रैवल्स की बस रायपुर जा रही थी, जो बेलतरा के पास आज सुबह करीब 5 बजे सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से जा टकराई । सुबह-सुबह शायद वोल्वो के चालक को झपकी आ गई। इस कारण से तेज रफ्तार वोल्वो के चालक ने खड़ी ट्रेलर में वोल्वो बस को ठोक दिया। हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना के वक्त बारिश हो रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
ज्ञात हुआ है कि इस सड़क हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई , वहीं 7 से 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें बिलासपुर और रतनपुर अस्पताल लाया गया है ।



यह सड़क हादसा सुबह करीब 5:00 बजे हुआ। जिसमें जमदाई, विश्रामपुर, अम्बिकापुर निवासी सज्जन बिझिया और रूप देव की मौत हो गई। इस सड़क हादसे में चालक अकरम की भी मौत हो गई बस में 40 यात्री सवार थे, जिसमें से 8 से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें से कुछ को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भी भर्ती किया गया है। वहीं कुछ घायल यात्रियों को रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। सड़क हादसे में घायल लीलू गुप्ता और विशंभर यादव को अपोलो में भर्ती किया गया है । सिम्स में 4 घायल एडमिट है। बेलतरा विधायक रजनीश सिंह भी अस्पताल पहुंच गए हैं।
मृतक
- सजन पिता सोहन जाती बिजिया उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 04 माझापारा जमदेई थाना जयनगर जिला सूरजपुर
- रुकदेव सी घर पिता सोनसाए सिंह जाती गोंड उम्र 45 वर्ष निवासी जमदेई थाना जयनगर जिला सूरजपुर
- अकरम रजा पिता मोह्हम्मद इसरार उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम अरा, थाना राजपुर जिला बलरामपुर
घायल गंभीर स्थिति मे अपॉलो हॉस्पिटल बिलासपुर भर्ती
- लीलू गुप्ता (मण्डल अध्यक्ष, भाजपा, लटोरी, सूरजपुर )
- विषम्भर यादव (मण्डल महामंत्री भाजपा सूरजपुर )
सामान्य चोट सिम्स हॉस्पिटल मे भर्ती
- अमृतराम पिता होलसाय सूरजपुर
- रोशन देवांगन सूरजपुर
सिम्स हॉस्पिटल से डायचार्ज
1 कबूतरी बाई सूरजपुर
2 अशोक कुमार सूरजपुर

यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है।






