

हिर्री पुलिस ने एक ऐसे मोटरसाइकिल चोर को पकड़ा है जो नाबालिक है। आरोपी के कब्जे से दो मोटरसाइकिल जप्त किए गए। चोरी के दोनों मोटरसाइकिल की कीमत ₹60000 है। भोजपुरी टोल प्लाजा के पास कोई चोरी का मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा था, इसकी सूचना हिर्री पुलिस को मिली ।पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि टीवीएस मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 EE 0579 को लेकर एक 17 साल का युवक खड़ा है। पूछताछ में वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। नाबालिक ने अपने साथी कुंदरापारा सिरगिट्टी निवासी करण साहू के साथ मिलकर मोटरसाइकिल की चोरी की थी। पुलिस को देखकर करण साहू मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एक बजाज प्लैटिना बिना नंबर प्लेट की गाड़ी भी बरामद की है।
