
आकाश दत्त मिश्रा

बिलासपुर के रिवर व्यू साइट के पास अरपा नदी में गुरुवार को लोगों ने एक लाश देखी। संभव है कि लाश बह कर यहां तक पहुंची है। यह लाश किसी युवक की है, जिसके शरीर पर कोई कपड़े नहीं है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आरंभिक जांच में माना जा रहा है कि नहाने के दौरान युवक की डूबकर मौत हुई होगी और लाश बहकर रिवर व्यू तक पहुंच गयी। मामला दुर्घटनाएं या हत्या का भी हो सकता है। हालांकि वर्तमान में अरपा नदी में इतना पानी नहीं है कि किसी की डूबकर मौत हो जाए, इसलिए मामला संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस की प्राथमिकता मृतक की पहचान तलाशना है। मौके पर लोगों की भीड़ भी जुट गई है, जिनसे भी मृतक के बारे में पूछताछ की जा रही है।

यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है।
