
मुंगेली/ आकाश दत्त मिश्रा

महामाया मंदिर में पूजा अर्चना कर सर्वप्रथम आगर नदी के उत्तर में स्थित दाऊपारा के सभी 5 वार्ड में घर घर जाकर जनसंपर्क किया। पुन्नूलाल मोहले ने अपने स्टाईल में नागरिकों से भाजपा के लिए मांगा वोट और सपोर्ट। दूसरे दिन आगर के दक्षिण में स्थित मो बशीर खान वार्ड,जवाहर वार्ड,कालीमाई वार्ड,महाराणा प्रताप वार्ड,विनोवा वार्ड,डॉ आंबेडकर वार्ड शिक्षक नगर में किया घर घर जाकर जनसंपर्क। इस अवसर पर मुंगेली नगर मंडल ,मुंगेली ग्रामीण मंडल सेतगंगा मण्डल,जरहागांव मंडल के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। भाजपा प्रत्याशी मोहले के घर घर पहुँचने पर नागरिकों ने खुशी जाहिर करते हुए उन पर पुष्पवर्षा कर व आरती उतार कर स्वागत किया। नागरिकों ने स्वयं होकर शिकायत किया कि उनके प्रधानमंत्री आवास को कांग्रेस सरकार ने रोक दिया है।

