छात्र युवा मंच ने उठाया सवाल – शिक्षा कि मंदिर मे नही है शौचालय की व्यावस्था, कौन है जिम्मेदार

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू –

पखांजूर-
जयपुर पंचायत के ग्राम पी.व्ही.51 के प्राथमिक शाला मे शौचालय की व्यावस्था नही है | जहा से बच्चो की उचित शिक्षा मिलती है जिसे शिक्षा की मंदिर कहा जाता है आज वही शिक्षा की मंदिर मे शौचालय नही है | पी.व्ही.51 के प्राथमिक शाला मे पहली से लेकर पाचवी तक कुल 41 बच्चे पढ़ते है | किंतु इनके लिए शौचालय की व्यावस्था नही है | बच्चो से लेकर शिक्षको तक किसी के लिए शौचालय नही है | इस स्कुल मे महिला कार्यकर्ता भी कार्य करती है यहा पर इनको भी दिक्कत होती है | प्रदेश महामंत्री प्रसंजीत सरकार ने बताया कि बच्चे शौच के लिए खुले मे जाते है जो कि बहूत ही दुःख की बात है | बरसाती मौसम जो कि सांप बिच्छु से भरे रहते है अब ऐसी स्थिति मे बच्चो का खुले मे शौच के लिए जाना खतरा रहता है |

41 बच्चो मे से बहूत सारे बच्चे ऐसे हे जो स्कुल मे शौचालय के ना होने के कारण स्कुल मे आने को तैयार नही होते | बिच पढ़ाई मे बच्चो को शौच आ जाए तो बच्चो को शौच के लिए व्यावस्था नही है | जिला अध्यक्ष निलकमल बाड़ाई का कहना है कि स्कुल एक पवित्र मंदिर है जहा स्वच्छता रखना हमारी जिम्मेदारी है | स्कुल मे शौचालय न होने से सबको दिक्कात होती है यदि स्कुल मे कोई महिला आती है तो सोचिये कितनी दिक्कत आ सकती है | स्कुल मे जल्द से जल्द शौचालय निर्मान होनी चाहिए,जिसकी शिकायत सम्बन्धित अधिकारी और कार्यालय में दिया गया पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई जिस कारण बच्चो को परेशानिया का सामना करना पर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!