प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 7 जुलाई को रायपुर में होने वाली आमसभा की तैयारियों को लेकर बिलासपुर में हुई संभाग स्तरीय बैठक, बिलासपुर संभाग से 25000 कार्यकर्ताओं को भेजने का लक्ष्य

बिलासपुर।  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  की 7 जुलाई को रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में होने वाली जनसभा को लेकर जिला भाजपा कार्यालय बिलासपुर में भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय जी की उपस्थिति में बिलासपुपर संभाग के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें बिलासपुर संभाग अंतर्गत जिला बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला पेण्ड्रा, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, सक्ती, सारंगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पदाधिकारी शामिल हुए।


बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने सभी जिलों के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं से यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की 7 जुलाई को रायपुर में होने वाली जनसभा में कितने कार्यकर्ता जायेंगे उसकी विधानसभा स्तर पर समीक्षा की एवं वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों से चर्चा के उपरांत तय किया गया कि बिलासपुर संभाग से यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा में 25 हजार कार्यकर्ता रायपुर जायेंगे एवं जानकारी दी कि सभी कार्यकर्ता जनसभा में 7 जुलाई को प्रातः 9 बजे तक रायपुर पहुॅच जाये।


बैठक में प्रमुख रूप से नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व मंत्री मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल देवांगन, बिलासपुर संभाग प्रभारी किरण देव, मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, जिला संगठन प्रभारी मोतीलाल साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष बिलासपुर रामदेव कुमावत, कोरबा डॉ.राजीव सिंह, मुंगेली शैलेष पाठक, सक्ती कृष्णकांत चंद्रा, जांजगीर गुलाब चंदेल, सारंगढ़ सुभाष जालान, जीपीएम कन्हैया राठौर, राजा पाण्डेय, हर्षिता पाण्डेय, घनश्याम कौशिक, मोहित जायसवाल, गुलशन ऋषि, ब्रजेन्द्र शुक्ला, अशोक चावलानी, गोपाल साहू, विवेकरंजन सिन्हा, गुरूपाल सिंह भल्ला, दिनेश गबेल, पवन गर्ग, प्रफुल्ल तिवारी, अशोक साहू, ज्योतिलाल पटेल, दिनेश सिंह, व्ही.रामा राव, पंकज तिवारी, गगन जयपुरिया सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
04:07