महिलाओं से संबंधित अपराधों में अभियान चला कर जीपीएम पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। *जीपीएम पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल* के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि महिला संबंधी अपराधों में पूरी पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ विवेचना की जाए एवं आरोपियों को त्वरित कार्यवाही कर गिरफ्तार किया जाए साथ ही माननीय न्यायालय में समय सीमा में चालान पेश कर प्रकरणों में साक्षियों का समय पर गवाही करा कर आरोपियों को सजा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। इस संबंध में नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं सहायक नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में जीपीएम पुलिस लगातार महिला संबंधी अपराधों में लगातार कार्यवाही कर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुँचाने का कार्य कर रही है। इसी संदर्भ में थाना गौरेला में हुई रिपोर्ट कि एक अज्ञात मोबाइल धारक के द्वारा पीड़िता के मोबाइल में अश्लील मैसेज एवं फ़ोटो भेजा जाने पर पर अपराध क्रमांक 47/22धारा 509(ख) भादवि 67 आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी।
साइबर सेल की मदद से आरोपी मोबाइल धारक का तकनीकी जानकारी लेकर जीपीएम पुलिस की टीम द्वारा दिए गए पते पर दबिश देकर आरोपी के मोबाइल चेक कर आरोपी के द्वारा अपराध किये पाए जाने पर आरोपी राजेश कुमार देवांगन पिता चेतराम देवांगन उम्र 31 वर्ष निवासी शंकरपुर पुलिस चौकी चिखली थाना कोतवाली राजनांदगांव को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। दूसरा मामला थाना पेंड्रा का है पीड़िता थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि भुनेश्वर और सोनू दोनों इसके घर के पास आए और शराब के नशे में इससे अभद्र बातें करने लगे यह प्रतिरोध की तब हाथ पकड़कर खींचने लगे औऱ दोनों गाली गलौज करने लगे और लोगों के आ जाने से दोनों भाग गए रिपोर्ट पर थाना पेण्ड्रा में अपराध क्रमांक 171/22 धारा 354, 354 (घ), 294, 34 भादवि एवं 8 पोक्सो एक्ट कायम किया गया था । दिनाँक 5.5.22 को आरोपी सोनू प्रकाश कुशराम पिता कुमार सिंह कुशराम उम्र 32 साल निवासी धनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया था। दूसरा आरोपी भुनेश्वर चौधरी पिता लाल चंद चौधरी उम्र 20 साल निवासी धनपुर फरार था जिसे थाना पेण्ड्रा की टीम के द्वारा आज दिनाँक 30/5/22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।