

दरभंगा (बिहार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता जी को गाली देने के मामले ने बिहार समेत पूरे देश की राजनीति को गरमा दिया है। यह विवाद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा के अतरबेल-विठौली चौक पर तब शुरू हुआ, जब मंच पर मौजूद एक युवक ने माइक छीनकर अपशब्द कहे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी ने तीखा विरोध दर्ज कराया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद रिजवी उर्फ़ राजा को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ सिमरी थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है।
घटना के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौर भी तेज हो गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे “अत्यंत अशोभनीय” बताते हुए निंदा की। बीजेपी नेताओं ने कहा कि यह भारतीय संस्कृति और राजनीतिक मर्यादा के खिलाफ है। वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी इस टिप्पणी को 140 करोड़ भारतीयों का अपमान बताया।
दूसरी ओर, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी घटना की निंदा करते हुए साफ किया कि पार्टी का इस अपशब्द से कोई संबंध नहीं है। हालांकि कांग्रेस के कुछ नेता आरोपी को नाबालिक बताने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।
इधर पटना में इस मुद्दे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई, जिससे माहौल और गरमा गया। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और अन्य जिम्मेदार लोगों की भी पहचान की जा रही है। कहा जा रहा है कि आरोपी ने यह बयान दिया है कि उसने यह सब कुछ कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं के कहने पर किया था। इसकी सच्चाई की भी पड़ताल की जा रही है।

