
यूनुस मेमन

बेलतरा —— बिल्हा ब्लॉक के अंतर्गत संकुल केंद्र कर्मा में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक शाला कर्मा में नव प्रवेश ई बच्चों को पुष्पमाला व गुलदस्ते के साथ तिलक लगाकर प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें बच्चों ने बड़ी उत्साहवर्धन व्यक्त करते हुए सभी शिक्षकों का सम्मान किया कार्यक्रम का शुभारंभ करने से पहले मां भगवती सरस्वती मां की छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर अगरबत्ती प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अभ्यागत संकुल प्रभारी आर के तिवारी, प्रधान पाठक संध्या सोनी शिक्षक रविंद्र कुमार जयसवाल राजेश चेतन प्राथमिक शाला प्रधान पाठक महेश राम भाई का मनोज सिदार श्रीमती अर्चना कुर्रे रामायण लाल दुबे डेनियल कश्यप एवं कर्मा सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार कश्यप उपसरपंच पुरानी यादव ,बच्चों की पालक की गरिमामय उपस्थिति में सर्वप्रथम नवप्रवेशी बच्चों को बड़ी हर्षोल्लास के साथ स्वागत करते हुए तिलक लगाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर साथ ही गणवेश पुस्तक वितरण करके ससम्मान बच्चों का किया गया । बहुत ही मनमोहक गीत स्वागत गीत प्रस्तुति दी गई जिन से आए हुए अभिभावक व शिक्षक गणमान्य नागरिक प्रफुल्लित हुए इस अवसर पर मुख्य अतिथि संकुल प्रभारी आर के तिवारी ने बताया कि बच्चे हमारी भविष्य हैं और उन्हें हमें अच्छी तरह से संभाल कर देखभाल,शिक्षा ,आचार विचार, लगाव रखकर उनका मन को आकर्षित करते हुए शिक्षा की ओर अग्रणी करें और उन्हें आगे बढ़ने के लिए हमेशा उन्हें प्रोत्साहित करें शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद मनोरंजन योगा बयान पीटी जिनसे बच्चे की मन में हमेशा खुशी जाहिर होती रहे और उनका मन पढ़ाई की ओर लगा रहे इस प्रकार सभी शिक्षकों को एवं अभिभावकों को संबोधित किया।
