नेशनल हाईवे पर खतरनाक ढंग से बेतरतीब भारी वाहनों को खड़ा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, वाहनों को किया जप्त

अंबिकापुर और रायगढ़ की ओर जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 में चलने वाले भारी वाहनों के चालकों द्वारा मुख्य मार्ग पर ही वाहनों को बेतरतीब खड़ा कर दिया जाता है, जिससे ना केवल आवागमन प्रभावित होती है बल्कि अक्सर इस वजह से अक्सर दुर्घटनाएं भी होती है, जिसे देखते हुए हिर्री थाना प्रभारी हरविंदर सिंह के नेतृत्व में एक अभियान चलाया गया। सड़क पर उपेक्षा एवं लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से खड़े किए गए भारी वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इसी क्रम में वाहनों के चालक शेख मुजम्मिल, तसव्वर अंसारी, अकबर अंसारी, अमित कुमार, जागेश्वर साहू के विरुद्ध दी पुलिस ने धारा 283 के तहत कार्रवाई करते हुए उनके भारी वाहनों को जप्त किया। क्योंकि हिर्री पुलिस का लगातार प्रयास है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन सुचारू रूप से होता रहे और दुर्घटनाएं ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!