

नाबालिक के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है । कोटा थाने में 30 जून को शिकायत दर्ज कराई गई थी कि पीड़ित परिवार की 16 साल 9 महीने की नाबालिग किशोरी को कोई भगा कर ले गया है। पुलिस अपहृत बालिका की पतासाजी कर रही थी। इसी दौरान थाना प्रभारी कोटा को पता चला कि अपहृत बालिका के साथ आरोपी ग्राम बिल्लीबन्द में है। इसके बाद पुलिस ने एक टीम भेजकर ग्राम बिल्ली बंद से आरोपी अभिषेक यादव को हिरासत में लिया। अपहृत बालिका उसी के पास मिली। आरोपी अभिषेक यादव 19 साल का है, जो प्यार मोहब्बत और शादी के नाम से बहला-फुसलाकर बालिका को अपने साथ भगा कर ले गया था और उसने उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए थे ,इसलिए पुलिस ने अपहरण, बलात्कार के साथ पोक्सो एक्ट की धारा के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इधर तोरवा क्षेत्र में हथियार दिखाकर राहगीरों को डराने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि हेमू नगर बंधवापारा तालाब के पास राहुल ठाकुर नाम का बदमाश अपने पास चाकू रखकर किसी अपराध को अंजाम देने की नियत से घूम रहा है। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बंधवापारा तालाब के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा, जिसके पास से चाकू बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है।