बुधवार की दोपहर रतनपुर थाना के पीछे कबाड़ में पड़े वाहन अचानक धू-धू कर जलने लगे हालांकि यह सभी वाहन रतनपुर के पुराना थाना में कबाड़ के रूप में पड़े थे यही वजह रही कि कोई बड़ी हानि नहीं हुई लेकिन अचानक आग लगने से कुछ समय के लिए रतनपुर थाना में अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई बुधवार की दोपहर अचानक कुछ लोगों ने रतनपुर थाना के पीछे पड़े कबाड़ के दो पहिया वाहन और साइकिल में आग लगते हुए देखा अचानक आग इतनी खराब हो गई
जो भयानक रूप ले रही थी इसे देखते हुए आनन-फानन में आग को बुझाने के उपाय किए जाने लगे लेकिन तब तक आग फैल चुकी थी और दूर तक वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया था उसके बाद दमकल यहां पहुंची और आग पर काबू पाया गया हालांकि आग की वजह से लगी इसकी वजह का तो अभी पता नहीं चल पाया है बताया जा रहा है
कि गर्मी अधिक होने की वजह से यहां मौजूद सूखे पत्तों की वजह से आग लगी होगी लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है तो वही शरारती तत्वों के भी इसके पीछे होने पर संदेह जाहिर किया जा रहा है हालांकि हकीकत क्या है या तो जांच में ही सामने आ पाएगा फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा चुका है