

तैराकी के क्षेत्र में अपना भविष्य तलासने वाले खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के जरिये मंच देने की कोशिश तैराकी संघ के द्वारा की जाती है। जिसके माध्यम से खिलाड़ी अपने खेल में तो निखार लाते ही है। साथ ही राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाते है। इसी कड़ी में 12वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमे रायपुर चैंपियन बना वही बिलासपुर दूसरे स्थान पर रही।इस मौके पर बिलासपुर कारपोरेशन तैराकी संघ के सचिव हेमंत सिंह परिहार ने बताया कि 12वीं सब जूनियर बालक बालिका छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता काआयोजन किया जा रहा है। जिसमे उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर महापौर रामशरण यादव मौजूद रहे। वही कार्यक्रम के अध्यक्ष दर्शन सिंह छाबड़ा ,विशेष अतिथि के रुप में अजय यादव पार्षद डॉक्टर कटारिया, डॉक्टर रिचा त्रिपाठी की उपस्थिति में प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। इस मौके पर महापौर ने सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खिलाड़ी को अगर किसी खेल में सफल होना है तो उसके लिए लग्न जरूरी है

ऐसे में खिलाड़ी खेल के साथ उसकी बारीकी को भी सीखें जिससे मैं उसमें परिपक्व हो सके इस प्रतियोगिता में बालक बालिका सहित 37 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर एवम ब्रांस मिलाकर 80 मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।वही शनिवार को ही समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह भी हुए। जिसमे मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव मौजूद रहे। इस मौके पर रिटर्न मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि तैराकी अपना भविष्य तलाशने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिता उन्हें काफी कुछ सीखने का अवसर प्रदान करेगी। जिससे वे अपने खेल को और बेहतर कर सकते हैं इसके साथ ही मुख्य अतिथि ने तैराकी संघ को बेहतर संसाधन मुहैया कराने के भी आश्वासन दिया।

इस प्रतियोगिता में रायपुर जिला चैंपियन बनी दूसरे स्थान पर बिलासपुर रहे और तीसरे स्थान पर बीएसपी भिलाई रही प्रतियोगिता को सफल बनाने में श्री बद्री प्रसाद गुर्जर सतीश सिंह ठाकुर गोपी संतोष शंकर पांडे संतोष पाल मनोज कश्यप तामेश्वर घंघोरी राजेश साहू महेश बीसाई गोपी सुभाष सागर सिंह परिहार प्रमोद फरीकर टी रमेश बाबू बसंत परिहार ,चिंतामणि परिहार दिनेश सिंह विनय सिंह देवेंद्र सिंह शैलेंद्र सिंह रूपिन राज ,प्रशांत बिसाई सुभाष कुमार,सुनील पटेल आयुष तिवारी शिव राम पटेल आदि लोगो का विशेष योगदान रहा एवम बिलासपुर कारपोरेशन के खिलाड़ी जिन्होंने मेडल प्राप्त किया है सत्यम पांडे (5 गोल्ड) के प्रत्यूष नायडू (2सिल्वर 2 ब्रांज )नवनीत जुनेजा(, 1 गोल्ड 2सिल्वर )एस लहा ( 2 गोल्ड )1 सिल्वर 1 ब्रान्स ) रुचिता नायडू( 3 ब्रांस्स) आराध्या सिंह परिहार (1 ब्रांज)उपासना सिंह ( 1 ब्रांस) के साथ चैंपियनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त किया

