





प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सभी लोकसभा क्षेत्रों में बड़े नेताओं द्वारा आमसभा की जा रही है। इसी क्रम में आगामी 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में बड़ी सभा को संबोधित करेंगे, इसके लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी की तरफ से तैयारी तेज हो गई है। इस आमसभा में पूरे प्रदेश से डेढ़ लाख लोगों की भीड़ जुटाने का भाजपा ने लक्ष्य रखा है। तैयारियों को लेकर लगातार भाजपा के अलग-अलग संगठन बैठक कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर भाजपा कार्यालय में भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन , संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ धर्मेंद्र दास और अनुपम पाल भी शामिल हुए।

प्रदेश कार्यालय में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आम सभा को ऐतिहासिक बनाने पर रणनीति बनाई गई। मीटिंग में निर्णय लिया गया कि प्रदेशभर से डेढ़ लाख बीजेपी कार्यकर्ताओं को जुटाया जाएगा। अलग-अलग मोर्चा और प्रकोष्ठ को उनकी जिम्मेदारी दी गई है।
पूरे एक महीने तक संपर्क से समर्थन जनसंपर्क अभियान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदेश दौरे से भाजपा उत्साहित है। 7 जुलाई को सुबह 9:45 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंचेंगे, जहां उनके दो कार्यक्रम निर्धारित है। इस दौरान वे शासकीय कार्यक्रमों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे, जिसके बाद रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे । इस अवसर पर रायपुर, दुर्ग भिलाई , कवर्धा, मुंगेली, बिलासपुर जैसे क्षेत्रों से लाखों कार्यकर्ताओं के पहुंचने की बात कही जा रही है।


भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में वापसी के लिए चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। लगातार बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश में अलग-अलग जिलों में सभा कर रहे हैं। इसी क्रम में पिछले दिनों दुर्ग में अमित शाह , बिलासपुर में जेपी नड्डा और कांकेर में राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ में सभा कर चुके हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर आ रहे हैं। पिछले दिनों उनके विदेश यात्रा के दौरान जिस प्रकार से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका सम्मान बढ़ा,उससे पूरे दुनिया में मोदी जी का दबदबा और मजबूत हुआ है। इस कारण से प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं का भी उत्साह आसमान पर है।

4 महीने बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल की उपलब्धियों के साथ प्रदेश सरकार की नाकामियों की चर्चा मोदी की आम सभा में होगी। बताया जा रहा है कि पिछले विधानसभा चुनाव के परिणामों के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव पर फोकस कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी चुनाव में गेमचेंजर साबित हो सकते हैं, क्योंकि प्रदेश में उनका ही चेहरा सामने रखकर भाजपा चुनाव लड़ेगी, इस लिहाज से 7 जुलाई की उनकी रायपुर आमसभा पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
