अभिषेक विहार में हुई चोरी के मामले को सिविल लाइन पुलिस ने सुलझाया, आरोपियों ने सोने के जेवर को मणप्पुरम गोल्ड में गिरवी रखकर लिया था लोन

अभिषेक विहार फेस टू मंगला में हुई चोरी के मामले को सुलझाते हुए सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मंगला स्थित अभिषेक विहार फेस नंबर दो क्वार्टर नंबर 70 में रहने वाले संतोष कुमार कांत 18 जून की सुबह अपने पूरे परिवार के साथ मकान में ताला बंद कर बाल्को कोरबा चले गए थे। 23 जून की सुबह उनके पड़ोसी ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और दरवाजा खुला हुआ है । चोरी होने की आशंका पर संतोष कुमार कांत 23 जून को ही अपने घर लौट आए । अंदर जाकर देखा तो घर के बेडरूम में रखे लोहे के पेटी एवं अलमारी का दरवाजा व लॉकर टूटा हुआ था। अलमारी के अंदर रखे सामान जमीन पर बिखरे पड़े थे। घर में रखे दीवान के अंदर रखा सामान भी अस्त-व्यस्त था। कोई चोर अलमारी के लॉकर और पेटी में रखे नकदी रकम ₹70,000 के अलावा सोने चांदी के जेवर ले गया था, जिसमें सोने का मंगलसूत्र, झुमका, अंगूठी, चूड़ी, चैन, लॉकेट, बाला चांदी का पायल, बिछिया आदि शामिल थे। चोरी की रकम करीब एक लाख 20 हज़ार रुपये बताई गई थी।

सिविल लाइन पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उसे सूचना मिली कि दो व्यक्ति मगरपारा चौक में चोरी का कान का झुमका बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर मनीष कुमार माहेश्वरी और लकी यादव को पकड़ लिया। जिन्होंने पूछताछ में स्वीकार किया कि 19 जून और 21 जून की रात में इन लोगों ने अभिषेक बिहार के सूने मकान से नगद ₹70,000 और सोने चांदी के जेवर चुराए थे। चोरी के जेवर बेचने के लिए राहुल चौहान को दिया गया था, जिस ने बताया कि यह जेवरात बिक तो नहीं पाएंगे लेकिन मणप्पुरम गोल्ड लोन में उसका खाता चलता है, जहां से इस जेवरात के बदले में गोल्ड लोन मिल जाएगा। उसे सोने के जेवरात दिए गए थे , जिसके एवज में उसने व्यापार विहार स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन से 1 लाख 20000 की रकम दिलवाई थी, जिसे इन लोगों ने आपस में बांट लिया था।

₹50000 और सोने का लॉकेट दाना चांदी की बिछिया लकी यादव के पास थे। ₹50000 और सोने का अंगूठी, कान का बाला, चांदी के पायल बजरंग के पास थे। ₹45000 व मकान का सोने का झुमका राहुल चौहान के पास थे। मनीष कुमार को बंटवारे में ₹45000 और एक नाक कान का सोने का बाली मिला था। इन लोगों ने ₹42000 को मनीष कुमार माहेश्वरी के शादी पर खर्च कर डाला था। ₹3000 और 1 नग सोने का झुमका मनीष ने अपने घर में छुपा कर रखा था। पुलिस ने आरोपियों के पास से नगद रकम और जेवरात बरामद किए हैं। इस मामले का खुलासा करते हुए बताया गया कि मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!