सकरी बाइपास पर सड़क पर खड़ी कार में बर्थडे सेलिब्रेशन, नपा उपाध्यक्ष के बेटे सहित 12 युवक गिरफ्तार,तीन लग्जरी कार जब्त, लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए परिवहन विभाग को भेजा गया पत्र

बिलासपुर। सकरी बाइपास पर सड़क के बीचों-बीच महंगी कार खड़ी कर केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेशन करना 12 युवकों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने नगर पालिका उपाध्यक्ष के बेटे सहित सभी 12 युवकों को गिरफ्तार कर तीन लग्जरी कार जब्त की हैं। इसके साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में कार्रवाई करते हुए युवकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने जिला परिवहन विभाग को पत्र भेजा गया है।

तखतपुर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अजय देवांगन और वर्तमान उपाध्यक्ष गौरी देवांगन का पुत्र सुजल देवांगन अपने दोस्तों के साथ सकरी के पेंड्रीडीह बाइपास आरओबी पहुंचा था। वहां सभी ने कार को सड़क के बीच में खड़ा कर सुजल का जन्मदिन मनाना शुरू कर दिया। इसी दौरान गश्त पर निकले सकरी थाना प्रभारी विजय चौधरी और टीम मौके पर पहुंची। पूछताछ में युवकों के पास वाहन खड़ा करने और सड़क रोकने का कोई उचित कारण नहीं मिला, जिसके बाद सभी को थाने लाया गया।

पुलिस ने तीन महंगी कारों को जब्त करने के साथ सभी युवकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। सभी को न्यायालय में पेश किया गया है। इसके अलावा युवकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने के लिए परिवहन विभाग को भी पत्र भेजा गया है।

इन 12 युवकों पर हुई कार्रवाई

  1. सुजल देवांगन (21) पिता अजय देवांगन, तखतपुर
  2. सागर मन्बंद (20) पिता इंद्र कुमार मन्बंद, सरकंडा
  3. राजवीर हुरा (20) पिता हरचरण सिंह हुरा, तखतपुर
  4. प्रिंस गंगवानी (21) पिता मुरली गंगवानी, नेहरू नगर
  5. साहिल सचदेव (20) पिता दीपक सचदेव, तखतपुर
  6. उत्कर्ष खरे (21) पुत्र मुकेश खरे, तखतपुर
  7. मुस्तफा लक्ष्मीधर (20) पिता मुर्तजाअली, तखतपुर
  8. पीयूष (20) पिता टंकेश्वर जायसवाल, तखतपुर
  9. पीयूष शिवहरे (20) पिता रमेश शिवहरे, तखतपुर
  10. रोशन (20) पिता अनित मंगलानी, रामा लाइफ सकरी
  11. पल आहुजा (21) पिता लक्की आहुजा, तेलीपारा
  12. सुर्भम साहू (20) पिता संतोष साहू, बरेला मुंगेली

पुलिस ने कहा है कि सड़क पर इस तरह का खतरा पैदा कर पब्लिक ट्रैफिक में बाधा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!