Sat. Jan 25th, 2025

ट्रेलर चालक की लापरवाही से ट्रक और ट्रेलर में भिड़ंत, मौके पर ट्रक चालक की मौत , ट्रेलर का चालक हुआ फरार

ट्रेलर की टक्कर से ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई , वह कोयला खाली कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान ट्रेलर से उसकी टक्कर हो गई। यह हादसा कोनी थाना क्षेत्र में हुआ।
अंबिकापुर- बिलासपुर नेशनल हाईवे पर लोखंडी गांव के पास कोल डिपो है। यहीं पर कोरबा के पाली का रहने वाला ट्रक चालक रोशन मानिकपुरी कोयला खाली करने आया था। कोयला खाली करने के बाद वह रविवार सुबह वापस लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में ही ट्रेलर चालक ने गलत दिशा में गाड़ी को मोड़ दिया, जिससे पीछे से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। ट्रक की रफ्तार भी तेज थी , इस वजह से ड्राइवर को संभलने का मौका ही नहीं मिला और मौके पर ही रोशन मानिकपुरी की मौत हो गई । इसकी सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हादसे के बाद ट्रेलर चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया था। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू किया गया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!