29 जून की बात है। अमेरी बगीचा पारा सकरी में रहने वाले राजेश्वर पाटले अपने घर के पास तालाब के पार में खड़ा होकर तालाब की साफ-सफाई देख रहे थे। उसी बीच गांव का दुर्गेश रात्रे उर्फ नानू वहां पहुंचा और राजेश्वर से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब राजेश्वर ने पैसे देने से मना किया तो दुर्गेश ने जबरन जेब में रखे 2800 रु और मोबाइल लूट लिया। भागने के दौरान मोबाइल गिर गया। 28 सौ रुपये लूटकर नानू भाग गया, जिसकी रिपोर्ट थाने में की गई। पुलिस ने लूट के आरोप में दुर्गेश रात्रे को गिरफ्तार कर लिया, जिसे जेल भेज दिया गया है।