
आकाश दत्त मिश्रा

बिलासपुर में अपने आप में हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां बाहर से नौकरी की तलाश में शहर आई युवती का यहां के एक स्थानीय युवक ने 3 साल तक जमकर शारीरिक शोषण किया। उसके साथ मारपीट की, उसे लूटा और उस पर धर्मांतरण का दबाव बनाता रहा।
मनेंद्रगढ़ कोरिया में रहने वाली युवती नौकरी की तलाश में साल 2020 में बिलासपुर आई थी। नौकरी की तलाश में ही उसकी मुलाकात कुम्हार पारा जरहाभाटा बिलासपुर में रहने वाले युवक आकिब जावेद से हुई। आकिब के मन में पहले से ही कोई योजना पल रही थी। उसने युवती को एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी लगवाई, जिससे दोनों की जान पहचान हो गई और फिर दोनों एक दूसरे से मिलने और बातचीत करने लगे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान 25 नवंबर 2020 को आकिब जावेद युवती को अपनी कार में बिठाकर सकरी तरफ ले गया जहां उसने बेहतर नौकरी का प्रलोभन देकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया। इस पर जब युवती ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो आकिब जावेद ने जाल फेंकते हुए युवती को कहा कि वह जल्द ही उससे शादी कर लेगा। चेहरे मोहरे से खूबसूरत और स्मार्ट आकिब जावेद के रंग रूप पर युवती मर मिटी और उसके झांसे में आकर उसकी बात मान भी गई। इसके बाद तो आकिब जावेद शादी का झांसा देकर लगातार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब युवती मना करती तो आकिब उसकी पिटाई भी कर देता, मगर अपने मंसूबे जरूर पूरा करता।

पीड़िता ने बताया कि जब भी वह आकिब जावेद को पुलिस में शिकायत करने की धमकी देती तो वो बड़े ही लापरवाही से कहता कि उसका भाई पुलिस में है, इसलिए पुलिस उसका कुछ नहीं करेगी। इस डर से युवती भी खामोश हो जाती। यह सिलसिला लगातार चलता रहा। अब तो आकिब जावेद युवती के शारीरिक शोषण के साथ उसका आर्थिक शोषण भी करने लगा। युवती ने अपनी बचत से साल 2021 में 45 हज़ार में आईफोन खरीदा, जिसे धोखे में रखकर आकिब जावेद ने ले लिया और फिर उसे कहीं बेच दिया। युवती के पूछने पर उसने उल्टे उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित युवती के अनुसार इस दौरान ना सिर्फ वह जबरन उसका बलात्कार करता रहा बल्कि उसने उसके साथ कई बार अप्राकृतिक कृत्य भी किया। एक तरफ आकिब जावेद युवती का बलात्कार करता रहा तो दूसरी तरफ उसे लूटता भी रहा।
युवती ने बताया कि आकिब ने मारपीट कर उसके पास मौजूद सोने का चेन और झुमका तथा अलमारी में रखे ₹33,000 लूट लिए। रोकने की कोशिश में युवती और उसकी छोटी बहन के साथ मारपीट भी की। इसके कुछ दिन बाद आकिब जावेद एक बार फिर रास्ते में युवती को मिला तो उसने वापस माफी मांगते हुए कहा कि वह जुए में पूरी रकम हार चुका है। युवती ने एक बार फिर से उस पर भरोसा कर लिया, क्योंकि आकिब जावेद ने उसे फिर से शादी का सब्जबाग जो दिखाया था।
इसी दौरान युवती गर्भवती हो गई। 2022 में आकिब के जन्मदिन के दिन जब युवती ने खुशी-खुशी उसे यह जानकारी दी तो आकिब भड़क गया और अबॉर्शन कराने की बात कहने लगा।

बताते हैं कि इसी दौरान आकिब,उसके भैया और भाभी भी युवती के पास पहुंचे और उसे धर्मांतरण कर मुस्लिम धर्म अपनाने की शर्त पर ही निकाह करने की बात कहने लगे। युवती ने इससे मना कर दिया, जिसके बाद धोखे से उसे एक दवा पिला दी गई, जिससे उसका गर्भपात हो गया।
कुछ समय बीतने के बाद धूर्त आकिब ने फिर से माफी मांग कर युवती के जीवन में एंट्री कर ली । एक बार फिर से वही सब शुरू हो गया, जिस वजह से 2023 में एक बार फिर से युवती गर्भवती हो गई। इसके बाद धोखे से आकिब जावेद युवती को लेकर जंगल में पहुंचा और उसे कुछ टेबलेट खिला दिया जिससे उसका एक बार फिर गर्भपात हो गया।
इसके बाद काफी दिनों तक आकिब ने उससे कोई संबंध नहीं रखा। आकिब जावेद ने फोन उठाना भी बंद कर दिया। दूसरे नंबर से फोन करने पर वह गंदी गंदी गाली गलौज करने लगा, जब युवती ने उसे पुलिस के पास जाने की धमकी दी तो एक बार फिर माफी मांग कर आकिब जल्द ही शादी का झांसा देने लगा। साल 2023 के जून महीने में भी उसने फिर से जबरन उसी युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया। युवती का आरोप है कि अब आकिब जावेद लगातार उस पर इस्लाम ग्रहण करने के लिए दबाव बना रहा है, इस्लाम धर्म अपनाने के बाद ही वह निकाह करने की शर्त रखकर उसे प्रताड़ित कर रहा है। कहते है कि युवती के मना करने पर आकिब जावेद ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी और आपके भाई के पुलिस में होने का धौंस दिखाकर युवती को धमकाया भी।
आखिर तंग आकर युवती ने सकरी थाने में रिपोर्ट लिखाने का निर्णय लिया। जब युवती सुबह 4:00 बजे रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंची तो कुछ ही घंटे बाद पीछे पीछे आकिब जावेद भी थाने पहुंच गया और अपने भाई की पहचान बता कर मामले को रफा-दफा कराने की कोशिश करने लगा। लंबे वक्त से युवती को धमका कर उसका शारीरिक शोषण करने वाले की इस बार एक ना चली और पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 376 (2) N के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। युवती ने आरोप लगाया है कि यह लव जिहाद का मामला है, जिसमें आकिब जावेद और उसके परिजनों ने उसका शारीरिक शोषण कर उसे इस्लाम अपनाने पर मजबूर किया। इस बीच युवती का ना जाने कितनी बार बलात्कार किया गया। वह दो बार गर्भवती भी हुई , उसका गर्भपात करा दिया गया। उसका फोन, जेवर , नगद रुपए लूट लिए गए । नौकरी की तलाश में बिलासपुर आयी युवती पूरी तरह से तबाह हो चुकी है जिसने पुलिस तक पहुंचने में शायद बहुत देर कर दी।
दरअसल पीड़ित युवती पूरी तरह से आकिब जावेद के चंगुल में फंस चुकी थी। आकिब लगातार उसका शारीरिक और आर्थिक शोषण कर रहा था। उसके साथ मारपीट करता, उस पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाता, लेकिन फिर भी युवती उसके खिलाफ पुलिस में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी। इसी बीच पीड़ित युवती का संपर्क नारी शक्ति टीम से हुआ, जिसकी बहनों ने न सिर्फ उसका हिम्मत बढ़ाया बल्कि उसका साथ देते हुए उसे कानूनी सुरक्षा भी प्रदान की। नारी शक्ति की बहनों का साथ मिलने पर ही युवती आकिब जावेद के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने की हिम्मत जुटा पाई। नारी शक्ति टीम ने बताया कि ऐसी ही अबला शोषित, पीड़ित की ताकत बनने के लिए ही नारी शक्ति टीम का गठन किया गया है। नारी शक्ति टीम ने कहा कि अगर कोई और भी महिला इसी तरह की परिस्थितियों से गुजर रही हो तो फिर वह बिना देर किए नारी शक्ति टीम से संपर्क करें जो उन्हें इंसाफ दिलाने में अवश्य मदद करेगी।
