बिलासपुर जिले में निजात अभियान और आगामी विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सीपत पुलिस को सूचना मिली थी कि राम प्रसाद धनुहार नामक व्यक्ति ग्राम सोटी परसा पाली में सड़क किनारे कच्ची महुआ शराब बेच रहा है। पुलिस की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी राम प्रसाद धनुहार को 15 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ पकड़ा जिसकी कीमत ₹1500 है । आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। सस्ती होने की वजह से ग्रामीण इलाकों में महुआ शराब की मांग है जिसे स्थानीय ग्रामीण घर में ही बनकर बेचते हैं।