प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल का कार्यकाल पूरा होने पर देश भर में सभी लोकसभा क्षेत्रों में बड़े नेता जनसभा कर रहे हैं, उसी क्रम में शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बिलासपुर के रेलवे क्षेत्र स्थित नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया। खचाखच भरे मैदान में करीब 35 हज़ार की भीड़ को संबोधित करने की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जय जोहार से की। उन्होंने भी छत्तीसगढ़िया, सबले बढ़िया का मूल मंत्र जपा। नड्डा ने कहा कि बिलासपुर से उनकी पुरानी यादें जुड़ी हुई है। जब वे संगठन के काम से यहां आया करते थे।

अपने उद्बोधन में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए बताया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर लगातार आगे बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ में भी 15 साल डॉ रमन सिंह ने विकास की गंगा बहायी थी, जिसे भूपेश बघेल की सरकार ने साढ़े 4 सालों में ही बर्बाद कर दिया। श्री नड्डा ने कहा कि 9 साल में देश काफी आगे बढ़ा है। पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बड़ा है। पहले इस देश में किसी भी महामारी की दवा बनने में 10 से 25 बरस लग जाते थे लेकिन कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में भी नरेंद्र मोदी सरकार ने केवल 9 महीने में ही दो वैक्सीन बना डाला। यह आत्मनिर्भर भारत की पहचान है। आज इस विशाल सभा में किसी ने भी मास्क नहीं लगाया है और सब करीब खड़े हैं क्योंकि मोदी जी के ही प्रयास से 230 करोड़ वैक्सीन के डोज लगाए गए हैं।


उन्होंने बढ़ते भारत की तस्वीर खींचते हुए बताया कि पिछले कुछ वर्षों में मूलभूत ढांचागत निर्माण में 18 लाख करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं और इस वर्ष भी इंफ्रास्ट्रक्चर मद में 10 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। देश में 54 हज़ार किलोमीटर नेशनल हाईवे का निर्माण किया गया है। विशाल भीड़ को संबोधित करते हुए जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गरीब कल्याण योजना की वजह से पूरी दुनिया में सराही जा रही है। चाहे वह मुफ्त अनाज योजना हो, गरीबों के लिए आवास हो, शौचालय, मुफ्त रसोई गैस या फिर आयुष्मान योजना के तहत 60 करोड़ लोगों का ₹500000 तक का इलाज। उन्होंने कहा कि पहले महिलाएं खुले में शौच के लिए जाती थी। नरेंद्र मोदी सरकार ने 12 करोड महिलाओं को उनका सम्मान लौटाया। 9 करोड़ 10 लाख परिवारों को जल जीवन योजना के तहत पेयजल उपलब्ध कराया गया। किसान निधि के रूप में किसानों के खाते में नियमित राशि दी जा रही है। मोदी जी का यह विकास छत्तीसगढ़ मैं भी पहुंच रहा है।


अपने उद्बोधन में देश के विकास का खाका खींचते हुए श्री नड्डा ने आगे कहा कि पहले देश में 12 किलोमीटर रेल पटरी प्रतिदिन बिछा करती थी, जिसकी लंबाई बढ़ कर 29 किलोमीटर प्रतिदिन हो गई है। पिछले 9 साल में देश में दुगुने एयरपोर्ट बन गए। उन्होंने माना कि कोरोना के चलते दुनिया भर में मंदी आई और यूक्रेन युद्ध से सप्लाई चेन टूटा है, इसका प्रभाव पूरी दुनिया पर है, बावजूद इसके भारत का विकास दर सर्वाधिक रहा है। उन्होंने कई बड़े देशों के साथ तुलनात्मक आंकड़ों के माध्यम से बताया कि किस तरह भारत की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है। भारत की विकास दर सर्वाधिक है। भारत में महंगाई दर अन्य देशों की तुलना में कम है।


उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेसी लिखते पढ़ते कम है, इसलिए पत्रकारों से अपील भी की कि वे कांग्रेसियों को बताये कि इस विपरीत परिस्थितियों में भी भारत की विकास दर 8.2% है जो दुनिया के सबसे विकसित देशों से भी अधिक है । पूरी दुनिया महंगाई के मार से परेशान हैं तब भी भारत में महंगाई की दर केवल 4.2% है।
पूरे भाषण के दौरान मोदी- मोदी के नारे लगते रहे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ को एम्स से लेकर कई मेडिकल कॉलेज, बड़े हॉस्पिटल, एयरपोर्ट , नेशनल हाईवे ,वंदे भारत ट्रेन जैसी सौगात दी है। उन्होंने भूपेश बघेल सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भूपेश सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। कोयला, शराब से लेकर गोबर तक का घोटाला किया गया है । मुख्यमंत्री की डिप्टी सेक्रेटरी 5 महीने से जेल में है जिससे साबित हो रहा है कि दाल में कुछ तो काला है। जेपी नड्डा ने बताया कि रमन सरकार के दौर में आरंभ योजनाओं का नाम बदलकर भूपेश बघेल श्रेय ले रही हैं। इसके लिए उन्होंने कई उदाहरण पेश किये।


चुनाव का बिगुल फूंकने बिलासपुर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंदाज में जनता से ही प्रश्न करने वाले अंदाज में भाषण दिया ।उन्होंने जनता से पूछा कि वे अगले प्रधानमंत्री के रूप में किसे देखते हैं, तो सबने एक स्वर में नरेंद्र मोदी का नाम लिया। उन्होंने जनता से भ्रष्टाचारियों को घर बिठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की तरक्की के लिए भूपेश बघेल की सरकार को अगले चुनाव में घर बिठाना होगा। 2023 विधानसभा और 2024 लोकसभा के लिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्थन मांगा।


इससे पहले बिलासपुर रायपुर से बिलासपुर पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रदेश और संभाग के भाजपा नेताओं ने गज माला से स्वागत किया। उन्हें हल और उनकी पेंटिंग भेंट की गई। जगत प्रसाद नड्डा को सुनने जिस कदर भारी भीड़ जुटी थी, उसने जरूर भाजपा में नई ऊर्जा भरने का काम किया है। इस सफल कार्यक्रम से भाजपा के नेता गदगद नजर आए। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे, रेणुका सिंह, भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल समेत तमाम बड़े चेहरे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!