गांव में बाहरी व्यक्ति को अकेला देखकर बदमाशों ने लूट लिया, 12 घंटे में ही पकड़े गए

रात में ग्रामीण को अकेले पाकर बदमाशों ने लूट लिया। तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ढनढन में रहने वाले कैलाश कुमार बघेल 28 जून की शाम अपनी पत्नी अंजूलता के साथ विवाद होने पर गुस्से में पैदल ही अपने बुआ दर्रीकापा में रहने वाली अनूप के घर चल पड़े। रास्ते में दर्री कापा महामाया चौक के पहले रात करीब 9:00 बजे उन्हें दिशा मैदान जाने की हाजत हुई। जब वे दिशा मैदान कर लौट रहे थे तो उसी समय 5-6 लोग वहां पहुंचे और उन्हें धमकाते हुए उनकी पिटाई शुरू कर दी । बदमाशों ने उनके गले में मौजूद सोने का लॉकेट , हाथ में पहना चांदी का ब्रेसलेट, जेब में मौजूद मोबाइल और ₹900 नगद लूट लिए। कुल 30,000 की लूट के साथ इन बदमाशों ने कैलाश की जमकर पिटाई भी कर दी, जिससे उन्हें कई जगह चोट आई। मामले की शिकायत कोटा थाने में की गई थी। पुलिस ने हुलिए के आधार पर 12 घंटे में ही आरोपियों को ढूंढ निकाला। इस मामले में पुलिस ने कोमल धुर्वे, सुरेंद्र, मदन पोर्ते, विकास पोर्ते, सत्यम पोर्ते, विक्रम पोर्ते को ढूंढ निकाला। यह सभी दर्रीकांपा के रहने वाले हैं । इनके पास से लूट का मोबाइल, सोने का लॉकेट ,ब्रेसलेट और ₹900 नगद बरामद कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!