प्रेम विवाह का यह कैसा नतीजा, पत्नी के चरित्र पर शंका करने वाले पति ने गला दबाकर ले ली जान, रात पत्नी की लाश के साथ बिताने के बाद सुबह खुद ही थाने में किया आत्मसमर्पण

मात्र 6 महीने पहले ही जिस से प्रेम विवाह किया था, चरित्र शक में उसी को मौत के घाट उतार दिया। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति खुद ही थाने पहुंच गया और बोला कि कब तक पत्नी पर नजर रखता, इसलिए हत्या कर दी । दिल दहला देने वाली घटना ग्राम सेलर में हुई। यहां रहने वाले 24 वर्षीय करण सूर्यवंशी ने 6 महीने पहले ही ग्राम रमतला की रितिका के साथ प्रेम विवाह किया था । करण भले ही रितिका से प्रेम करता था लेकिन उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर भी शक था। उसे लगता था कि उसकी पत्नी का पड़ोसी युवक के साथ अवैध संबंध है।


वह हमेशा अपनी पत्नी पर नजर रखता और इसी बात पर दोनों के बीच खूब झगड़े भी होते। बताया जा रहा है कि इसी कारण से ही करण सूर्यवंशी अक्सर अपनी पत्नी रितिका की पिटाई भी कर देता। रविवार रात को एक बार फिर पति पत्नी के बीच में विवाद हुआ । दोनों रात भर लड़ते रहे। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह घबरा गया। लाश को कमरे में ही छुपा दिया। सोमवार को इस घटना की जानकारी अपने पिता को दी, फिर खुद ही थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के सामने भी उसने कहा कि आखिर रोज-रोज कब तक अपनी पत्नी पर नज़र रखता, इसलिए उसे मारना ही ठीक समझा।


हत्या के आरोप में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि हत्या के बाद लाश को कमरे में ही रखकर करने सोने का प्रयास किया, लेकिन डर के मारे वह सो नहीं पाया । पत्नी की लाश को कमरे में छिपाकर वह सोने के लिए रसोई में चला गया, लेकिन नींद वहां भी नहीं आई। रात उसने कुर्सी में बैठे-बैठे बिता दी । सुबह होने पर उसने पिता को इसकी जानकारी दी और करीब 11:00 बजे वह खुद ही थाने पहुंच गया।

इधर रितिका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि करण शुरू से ही शक्की स्वभाव का है। शादी के पहले से ही वह रितिका के चरित्र पर शक करता रहा। इसके चलते दोनों के बीच ब्रेकअप भी हो गया था, लेकिन फिर भी दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया। शादी के बाद 1 दिन भी उनकी बेटी ससुराल में खुश नहीं थी। आए दिन पति मारपीट करता था । दो बार तो वह अपनी पत्नी को मायके भी छोड़ गया था, लेकिन फिर उसे अपने साथ ले गया । परिजनों ने बताया कि अगर उन्हें यह पता होता कि करण उनकी बेटी को मार देगा तो उसे कभी ससुराल नहीं भेजते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!