तखतपुर
( टेकचंद कारड़ा)
कल रात में बारिश के समय तखतपुर बिलासपुर मुख्य मार्ग बेलसरी में हुई सड़क दुर्घटना में वार्ड नंबर 3 के युवक की अपोलो में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई पुलिस ने दुर्घटना कर भागे डीजे गाड़ी के वाहन को सकरी में पकड़ लिया है
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार
रितिक सिंह ठाकुर पिता लालू सिंह ठाकुर निवासी वार्ड क्रमांक 3 उम्र 21 वर्ष कल वह बेलसरी तरफ गया था जब उधर से लौट रहा था तब मुंगेली से बिलासपुर की ओर जा रहे डीजे पिकअप वाहन ने अनियंत्रित गति से चलाते हुए रितिक ठाकुर को ठोकर मार दी थी जिसे इलाज के लिए सिम्स रिफर किया गया था इसके बाद उसे बिलासपुर अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था सिर में अत्यधिक चोट होने और रक्तस्राव हो जाने के कारण उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई सिर में बहुत ज्यादा गंभीर रूप से चोट आने पर बिलासपुर रिफर किया गया बिलासपुर अपोलो में हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गया जब मौके पर पहुंचे लोगों को पता चला कि डीजे वाहन सड़क दुर्घटना का बिलासपुर की तरफ भागा है तब इसकी जानकारी सकरी पुलिस को दी गई सकरी पुलिस ने वाहन को पकड़ लिया है वही वाहन की फुटेज के लिए वासुदेव स्टोर तखतपुर में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद ली गई जहां सीसीटीवी कैमरे में देखा कि वाहन मुंगेली से तखतपुर की ओर जा रहा था जिसकी सीसीटीवी फुटेज सकरी पुलिस को आयुष सिंह ठाकुर के द्वारा उपलब्ध करा दी गई है बताया गया कि रितिक ठाकुर जिसकी सड़क दुर्घटना हुई है वह राजाराम ठाकुर दद्दू ठाकुर राजेंद्र ठाकुर जलेश्वर ठाकुर भुनेश्वर ठाकुर के भतीजा था और सोनू ठाकुर दीपू ठाकुर मोनू ठाकुर रिंकू ठाकुर के भाई था सड़क दुर्घटना में हुए होनहार युवक की मृत्यु की जानकारी तखतपुर में मिलने के बाद सभी स्तब्ध हो गए हैं