गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तार बाहर इंदिरा गांधी चौक में ध्वजारोहण किया गया। भाजपा नेता रिंकू अभिजीत मित्रा ने यहां ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर तारबाहर व्यापारी संघ के सदस्य और पदाधिकारी समेत क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ध्वजारोहण कार्यक्रम में किशोरी लाल गुप्ता, मनीष गुप्ता, रामगोपाल गुप्ता, राजेश साहू अमित राठी, शोभा काश्यप, कविता बर्मा, लक्ष्मी साहू सरिता कामड़े, अनीता रामटेक, रीना सुनीता चौधरी लखविंदर कौर विकास एंथोनी कैलाश गुप्ता कमलेश लवहात्रे, आशा निर्मलकर, अनिल राघवानी सहित तारबाहार व्यापारी संघ के सारे सदस्य उपस्थित रहे।