क्रांति नगर के एक मकान में रसूखदार लगा रहे थे जुए पर दांव, पुलिस ने 17 आरोपियों से 3.45 लाख रुपए जप्त किया

दीपावली के दौरान जुआ खेलने की कुरीति प्रचलित है। यही कारण है कि एसपी रजनेश सिंह ने जुआ के खिलाफ लगातार कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में एसीसीयू और तार बाहर पुलिस को सूचना मिली कि क्रांति नगर स्थित एक मकान में बड़े पैमाने पर सफेद पोश जुआ खेल रहे हैं। तत्काल उस मकान की घेराबंदी की गई , जहां रंगे हाथ 17 जुआरी पकड़े गए, उनके पास से 3 लाख 45000 रु नगद जप्त किया गया।

इस मामले में निम्न जुआरी पकड़े गए हैं

1- देव प्रसाद कौशिक पिता बी एल कौशिक 50 वर्ष निवासी गनियारी कोटा

2- कैलाश घोरे पिता गुलजारी गोरे 35 वर्ष निवासी दयालबंद कोतवाली

3- कपिल चंदवानी पिता रतन चंदवानी 27 वर्ष निवासी तिफरा सिरगिट्टी

4- आशु कौशिक पिता जी एस कौशिक 35 वर्ष निवासी मंगला चौक सिविल लाइन

5-पारस पुरुषवानी पिता किशनचंद पुरुषवानी 29 वर्ष निवासी आज्ञेय नगर सिविल लाइन

6- रोशन चांदवानी पिता बलराम चादवानी 25 वर्ष निवासी महाराणा प्रताप चौक के पास सिविल लाइन

7- शुभम गोत्रे पिता राम प्रसाद गोत्रे 30 वर्ष निवासी
देवरीखुर्द गदा चौक तोरवा

8- राजेश गुप्ता पिता स्व नरेश चंद्र गुप्ता 35 वर्ष निवासी तेलीपारा होटल अजीत के पीछे कोतवाली

9- रितेश बंजारा पिता स्व फतेह सिंह 32 वर्ष निवासी चंद्रशेखर आजाद नगर देवरीखुर्द तोरवा

10- सुखदेव भार्गव पिता आनंदी भार्गव 37 वर्ष निवासी जयरामनगर मेंनरोड मस्तूरी

11- रामेश्वर गुप्ता पिता स्व कृष्ण कुमार गुप्ता उम्र 37 वर्ष निवासी बाजार पारा कोटा

12- रवि गोयल पिता राजू गोयल 31 वर्ष निवासी टिकरापारा कोतवाली

13- नितिन तिवारी पिता पी एन तिवारी 38 वर्ष निवासी क्रांति नगर तारबाहर

14- देवांश मूर्ति पिता प्रशांत मूर्ति 23 वर्ष निवासी सिविल

15- लाइन आयुष अग्रवाल पिता ए के अग्रवाल 30 वर्ष निवासी विद्यानगर तारबाहर

16- सुमित महाजन पिता गोपाल महाजन 35 वर्ष निवासी शनि मंदिर के पास सरकंडा

17- मुकेश गुप्ता पिता सीजी गुप्ता 48 वर्ष निवासी विद्यानगर तारबाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!