स्वामी विवेकानंद जयंती पर चेतना अभियान के तहत गोष्ठी आयोजित, युवाओं से नशे से दूर रहकर लक्ष्य पर केंद्रित रहने का आह्वान


बिलासपुर।
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (आईपीएस) के मार्गदर्शन में संचालित बहुउद्देशीय अभियान चेतना के अंतर्गत मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित चेतना हॉल में एक प्रेरक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से जोड़ते हुए राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करना रहा।
गोष्ठी में स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध आदर्श वाक्य “उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए” को आत्मसात करने का संदेश दिया गया। वक्ताओं ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपना लक्ष्य स्पष्ट रूप से तय करें और उसे पाने के लिए पूरी निष्ठा, परिश्रम और समर्पण के साथ जुट जाएं। साथ ही नशा, विशेषकर ड्रग्स जैसी भटकाने वाली प्रवृत्तियों से दूर रहने की सीख दी गई, जो युवाओं को उनके लक्ष्य से दूर कर कमजोर बनाती हैं।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ए.डी.एन. वाजपेई ने कहा कि स्वामी विवेकानंद द्वारा बताए गए सिद्धांत आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और आने वाली पीढ़ियों को मार्गदर्शन देते रहेंगे। बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने युवाओं से साहस, आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ अपने लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
प्रशिक्षु आईपीएस श्रीमती अंशिका जैन ने कहा कि सफलता निरंतर प्रयास से मिलती है और नशे से दूर रहकर ही मजबूत व्यक्तित्व का निर्माण संभव है। मुख्य वक्ता वेद प्रकाश अग्रवाल ने स्वामी विवेकानंद को युवाओं के उत्थान का शाश्वत प्रेरणास्रोत बताया।
कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने गीता के सिद्धांतों का उदाहरण देते हुए युवाओं को कर्मठता, निष्ठा और ईमानदार परिश्रम के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन पर बल दिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पंकज पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे, मधुलिका सिंह, रश्मित कौर चावला, सीएसपी निमितेश सिंह, डीएसपी यातायात शिवचरण सिंह परिहार सहित चेतना अभियान के सदस्य आशीष शर्मा, विद्या गोवर्धन, प्रतिज्ञा सिंह, अरुणिमा मिश्रा, बिंदु कछुआ, सुषमा तथा बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन यातायात की मास्टर ट्रेनर उमाशंकर पांडे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!