


Cait परिवार बिलासपुर इकाई के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आरएसके क्रिकेट अकेडमी सीपत चौक सरकंडा में मनाया गया, कार्यक्रम की शुरूवात स्वामी विवेकानंद और भारतमाता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, योग प्रोटोकोल के अनुसार शुरूवात शिथिलता से किया गया. योग मुद्रा के साथ आसन और प्राणयाम योग गुरु प्रियंवदा खरे के द्वारा बहुत ही सहजता से किया गया. जिसमें. और योग निद्रा बिंदु सिंह के द्वारा लिया गया. योग गीत और संकल्प एवं शान्ति पाठ के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। कार्यक्रम में विशेष रूप से cait के प्रांत के उपाध्यक्ष राजू सलूजा , अध्यक्ष किशोर पंजवानी, सचिव हीरानंद ,कार्यकारी अध्यक्ष श्री कांत पंड्या , आशुतोष अग्रवाल उपस्थित थे।

